सैफनीः ट्रक ने कार को मारी टक्कर, ग्रामीण की मौत, पत्नी और दो बेटियां घायल

0

विधान केसरी समाचार

सैफनी। खलेरे भाई के बच्चों के हकीके (मुंडन) में जा रहे कार सवार परिवार को कुंदरकी बाईपास पर चांदपुर मंगोल चैराहे के सामने अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दो बेटियां गंभीर घायल हो गईं। कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। राहगीरों और पुलिस की मदद से घायलों को कुंदरकी सीएचसी भेज दिया। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया और वह भी अस्पताल पहुंच गए।

सैफनी नगर निवासी राशिद अपनी पत्नी फिरोजा और दो बेटियां सबा और अनम के साथ शनिवार को अपने खलेरे भाई के बच्चों की हकीके (मुंडन) में मुरादाबाद जा रहे थे। शाम करीब पांच बजे वह कार से कुंदरकी बाईपास स्थित चांदपुर मंगोल चैराहे पर पहुंचे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसा देख आसपास खड़े लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। राशिद (40) कार चले रहे थे। पत्नी फिरोजा आगे बैठी हुई थी। वहीं दोनों बेटियों कार में पीछे बैठी हुई थी। ट्रक की टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और हाईवे पर चीखपुकार मच गई। राहगीरों ने कार में फंसे परिवार को निकालने की कोशिश की। मौके पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे घायलों को कार से निकालकर कुंदरकी सीएचसी में भेज दिया। अस्पताल ले जाते समय राशिद की मौत हो गई। पत्नी फिरोजा और दो बेटियां की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने हादसे की सूचना परिवार के लोगों को दी। सूचना पर परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने राशिद के शव को अपने शहर सैफनी जनपद रामपुर में दफन कर दिया।मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं अन्य तीनो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।