सैफनीः चिल्ड्रेन डे पर जोशी कोचिंग सेंटर की ओर से किया गया खेलकूद का आयोजन, टॉपर बच्चों को समाजसेवी ने किया सम्मानित
विधान केसरी समाचार
सैफनी। चिल्ड्रेन डे के मौके पर रविवार को जोशी कोचिंग सेंटर की तरफ से खेल कूद का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग तरह के खेलों का आयोजन किया गया साथ ही साथ पिछले स्तर के टॉपर बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान समाजसेवी वसीम अंसारी ने कहा कि पंडित नेहरू बच्चों से बहुत ज्यादा प्रेम करते थे और बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरू के नाम से पुकारते थे। नेहरू जी बच्चों को देश का भविष्य कहकर सम्बोधित करते थे। उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई के साथ ही बच्चों के अधिकारों के लिए भी महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसके चलते ही उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।वहीं जोशी कोचिंग सेंटर के संचालक अरुण जोशी ने कहा कि चाचा नेहरू का विजन बच्चों के लिए बहुत ही बेहतरीन था, वे चाहते थे कि बच्चों को सभी सुविधाएं प्रदान की जाएं और उन्हें बाल तस्करी, बाल विवाह, यौन शोषण और बाल श्रम जैसी कठिनाइयों से दूर रखा जाये ताकी वे अपना जीवन का आनंद ले सकें। उनके इस विजन को हमें भी आगे बढ़ाना चाहिए। आज हम सब मिलकर एक शपथ लें कि वे बच्चों के अधिकारों का न ही हनन करेंगे और अगर वे ऐसा होते हुए कहीं देखें तो तुरंत ही पुलिस या सरकारी अधिकारी को सूचित करें। जिससे बच्चे बिना किसी दबाव के बालपन का आनंद ले सकें।इस मौके पर जोशी कोचिंग सेंटर के संचालक अरुण जोशी समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।