मीरगंज: स्काउट गाइड का राम गंगा चैबारी सात दिवसीय आवासीय समाज सेवा शिविर संपन्न
विधान केसरी समाचार
मीरगंज। हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा श्री राम गंगा चैबारी में प्रशासनिक शिविर के सामने सात दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन किया गया जिसका रविवार को समापन कर दिया गया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राम मोहन सिंह बदायूं एवं क्षेत्राधिकार बरेली मौजूद रहे स्काउट को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार कई वर्षों से मैं इस संस्था से जुड़ा हूं आने वाले समय में इस संस्था का परचम पूरे भारतवर्ष में लहराएगा और आपका कार्य सराहनीय है संस्था के प्रादेशिक संगठन आयुक्त हिमांशु सक्सेना ने कहा कि स्काउट गाइड ने जो सेवाएं प्रदान की है वह प्रशंसनीय है स्काउट का धर्म है मानव सेवा बुजुगों की सेवा महिलाओं और बालिकाओं की सेवा इसके साथ ही यातायात नियंत्रण प्राथमिक चिकित्सा कुर्तियों के विरुद्ध नुक्कड़ नाटक खेलना जो आप सब ने बखूबी कार्यक्रम करके निभाया प्रदेश की ओर से आपको प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे अल्का मिश्रा सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड बरेली मंडल ने कहा कि अभिभावकों ने संस्था के प्रति जो आभार और सम्मान दिखाया है उसके लिए संस्था सदैव आभारी रहेगी उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है आने वाले समय में आप जनता का विश्वास प्राप्त करेंगे और बताया की स्काउट गाइड अपना तंबू उखड़ते हुए मायूस हो गए कहने लगे अभी हमें और सेवा करनी है यही रहना है यह सेवा भाव उनके अंदर स्काउट गाइड के माध्यम से जागरूक हो गया कि वह सभी संसाधनों को छोड़ते हुए बिना संसाधन के जीवन में अपने आपको मनोरंजन के साथ सेवा करना सीखते हैं स्काउट गाइड खोया पाया केंद्र भी सफल रहा 28 बच्चों को अपने अभिभावकों से मिलने में सफल रहे जल सेवा, गंगा घाट पर सफाई अभियान चलाया गया शिविर का संचालन वैभव गौड़ वैभव सक्सेना के द्वारा किया गया शिविर में अपनी सेवाएं आशा आरती उपासना चांदनी निशा स्काउट देवेश, छोटू गौरव आदि कुल 50 स्काउट गाइड्स एवं 5 अध्यापकों के द्वारा पूरे मेले में 7 दिन और रात तक सेवाएं प्रदान की गई है सभी बधाई के पात्र है।