बीसलपुरः वन मंत्री ने पद व गोपनीयता की शपथ प्रगति-वार संगठन के अधिवक्ताओं को दिलाई

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। प्रगति बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के वन मंत्री ने अध्यक्ष तथा उनकी कमेटी के अधिवक्ताओं को पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। प्रगति बार संगठन की गठित इकाई के अध्यक्ष अवनीश कुमार शुक्ला सहित पूरी कैबिनेट को प्रदेश सरकार के वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई उन्होंने इस अवसर पर मौजूद अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की अधिवक्ता की समाज के परेशान लोगों को न्यायालय के माध्यम से न्याय दिलाने में अहम भूमिका है इसलिए सभी अधिवक्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वह समाज के परेशान लोगों को न्याय दिलाने में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएं तथा बार व बेंच के बीच हमेशा मधुर संबंध रखें अधिवक्ता वादकारियों के हितों को सदैव ध्यान में रखकर उन्हें सस्ता तथा सुलभ न्याय दिलाने का काम करें क्षेत्रीय विधायक विवेक कुमार वर्मा ने कहा कि अधिवक्ता समाज की जिम्मेदार वह कड़ी है जिस पर परेशान व्यक्ति पूरा भरोसा कर विश्वास रखता है इसलिए अधिवक्ताओं को वादकारियों के विश्वास को सदैव कायम रखना चाहिए शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व विधायक रामशरण वर्मा, ब्लॉक प्रमुख अशोक शर्मा ,एसडीएम नागेंद्र पांडे, तहसीलदार करम सिंह के अतिरिक्त वरिष्ठ अधिवक्ता महेश सक्सेना अशोक अग्रवाल अशोक जायसवाल ,के के सिंह ,नवीन सक्सेना ,अनिल मिश्रा, विष्णु बाजपेई, सियाराम माथुर, सुरेंद्र चैहान, संतोष वर्मा,सुबनेश पाठक, रवी मोहन, भानु यादव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता राजाराम माथुर ने किया तथा अध्यक्षता पूर्व विधायक रामशरन वर्मा ने की।