बाराबंकीः महिलाओं के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। टिकैतनगर थाना क्षेत्र के चिर्रा महफूज गांव में जमीन पर कब्जेदारी के विवाद को लेकर दबंगों द्वारा दूसरे पक्ष की महिलाओं के साथ मारपीट व पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार तहसील रामसनेहीघाट की टिकैतनगर कोतवाली अंतर्गत चिर्रा महफूज गांव निवासी असगर पुत्र अहमद का गांव के ही अजीज पुत्र शमशाद बेग से आबादी की भूमि पर कब्जेदारी को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। मामले को लेकर असगर ने न्यायालय सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कोर्ट नम्बर 19 बाराबंकी में वाद भी दाखिल कर रखा है जो कि विचाराधीन है। इसके बावजूद अजीज पक्ष द्वारा जबरन जमीन कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है जिसको लेकर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को अजीज पक्ष द्वारा दंबगई के बल पर जबरन विवादित जमीन पर निर्माण कराया जा रहा था। असगर की पत्नी नसरीन ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने निर्माण कार्य बंद करवा दिया। लेकिन पुलिस के जाते ही अजीज पक्ष पुनः दीवार खड़ी करने लगा। असगर पक्ष की महिलाओं ने जब इसका विरोध किया तो लाठी डंडों से लैस विपक्षी गाली गलौच करते हुए फौजदारी पर आमादा हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर ईट गुम्में भी चले। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।