बाराबंकीः तीन दिवसीय रोवर रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

0

 

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। बेलहरा रोड स्थित साईं पीजी कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय रोवर रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का रविवार को विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला मुख्यायुक्त डॉ. रामकुमार गिरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कमिश्नर स्काउट डॉ. दिनेश चंद्र पांडे एवं भारत स्काउट एवं गाइड के जिला सचिव डॉ. रामू मौर्य उपस्थित रहे। समापन के अवसर पर अतिथियों ने झंडारोहण कर शिविर की सफलता की सराहना की।

इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों ने न केवल रोवर रेंजर्स के विविध प्रकार के कौशल सीखे, बल्कि जीवन के कठिन परिस्थितियों में काम आने वाले महत्वपूर्ण जीवन कौशल भी हासिल किए।
शिविरार्थियों ने शिविर बनाना, प्राथमिक उपचार, विभिन्न प्रकार की गांठें बांधना, बिना बर्तन के भोजन तैयार करना, स्वच्छता के उपाय और योगाभ्यास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण लिया। इन प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से युवाओं को अपने जीवन को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।

समापन के दिन अतिथियों ने शिविर का दौरा किया और शिविरार्थियों द्वारा बनाए गए शिविरों का निरीक्षण किया। जिला मुख्यायुक्त डॉ. रामकुमार गिरी ने अपने संबोधन में रोवर रेंजर्स के प्रशिक्षण की सरकारी सेवाओं में महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे यह प्रशिक्षण सरकारी नियोजनों में युवाओं के लिए अवसरों के द्वार खोलता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. रामू मौर्य, नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं भारत स्काउट एवं गाइड के जिला सचिव ने शिविरार्थियों को अपने उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा और स्काउट-गाइड प्रशिक्षण के संयोजन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि सामूहिक कार्य और आपसी सहयोग से जीवन में सफलता हासिल की जा सकती है।
समापन समारोह में महाविद्यालय के प्रबंधक विपिन राठौर ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और शिवरार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। शिविर का संचालन उदय प्रताप सिंह, आकाश, रीना, राधा, अल्ताफ और आदर्श के मार्गदर्शन में किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के डीएलएड प्रवक्ता कृष्ण कुमार वर्मा, अखिलेश प्रताप सिंह, दीपक कुमार वर्मा, श्रद्धा सिंह, प्रिया वर्मा और डॉ. विजयलक्ष्मी सिंह सहित अन्य प्रवक्ता भी उपस्थित थे।

समाज में सहयोग और धैर्य की आवश्यकता- पांडे

इस दौरान जिला कमिश्नर स्काउट डॉ. दिनेश चंद्र पांडे ने कहा कि स्काउट एवं गाइड के शिविर में सिखाए गए अनुभवों से युवाओं को सामाजिक जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए दिशा मिलती है। उन्होंने बताया कि ये प्रशिक्षण जीवन की हर चुनौती का सामना साहस और धैर्य के साथ करने की क्षमता विकसित करते हैं।