बीसलपुरः सचिन की मौत को लेकर नया मोड़ गिरफ्तारी होने तक अंतिम संस्कार से किया इंकार

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर शनिवार को बाइक दुर्घटना में हुई सनगवां निवासी सचिन की मौत के मामले में पुलिस की निष्क्रियता से गुस्साए परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है मृतक के पिता प्रेम पाल ने आरोप लगाया है कि उसके पुत्र की हत्या की गई है आरोपी युवक घटना के बाद में फरार हो गया है प्रेम पाल ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ मधवापुर सीमेंट लेने आया था घर वापस जाते समय आरोपी ने मकरंदापुर चैराहे से मुड़िया भगवंतपुर मार्ग पर अपनी बाइक को सड़क पर लगा रखा था जैसे ही उसके बेटे की बाइक पहुंची तभी सामने खड़ी बाइक से टकराकर गिर गया प्रेम पाल ने अपने बेटे सचिन की हत्या धारदार हथियार से करने का आरोप लगाया है उसका कहना है कि उसने दियोरिया।कोतवाली पुलिस से भी घटना का जिक्र किया था लेकिन पुलिस ने बाइक दुर्घटना की तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत किया है पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है प्रेम पाल ने बताया कि जब तक आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक अपने बेटे का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। घटना की सूचना मिलते ही दियोरिया कोतवाली के एस एस आई अमित शर्मा,एस आई अभिषेक मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने में लगे रहे।

कोतवाली प्रभारी दिगंबर सिंह ने बताया कि शाम छः बजे की घटना है पीआरवी मौके पर पहुंच गई थी मृतक के पिता ने बाइक दुर्घटना की तहरीर दी है उसी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी परिजनों द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार हैं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।