बीसलपुरः बच्चों ने जानी गन्ने से चीनी बनाने की विधि
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय बच्चों को एक्सपोजर विजिट हेतु दो बसों को खण्ड शिक्षा अधिकारी बिलसंडा शिव शंकर मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।बसें बच्चों को लेकर किसानसहकारी चीनी मिल बीसलपुर पहुंची।बच्चों ने गन्ना से चीनी बनने तक की सभी प्रक्रियाओं को जाना और समझा।भ्रमण की अगुआई खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य कर रहे थे।सेक्शन इंजीनयर संकेत शर्मा,केमिस्ट अभिलाष शुक्ला,श्याम बहादुर शर्मा ने बच्चों को चीनी बनने की सभी जरूरी प्रक्रियाओं को बताया।100 बच्चों ने उत्साह पूर्वक बताये गए ज्ञान को सीखा।
बच्चों को आवश्यक स्टेशनरी,टी शर्ट व कैप उपलब्ध कराया गया।भ्रमण के उपरांत बच्चों को लंच पैकेट व जूस प्रदान किया गया।एक्सपोजर विजिट करके बच्चे बहुत उत्साहित दिखे।लगभग 38 स्कूलों के 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर।ए आर पी मुईन खां,गोपेश शर्मा,हिमांशु दीक्षित,मूल शंकर ,संजय कुमार का विशेष सहयोग रहा,कार्यक्रम में फैजान अली खां, रश्मि यादव, शालिनी जायसवाल,वन्दना, प्रियंका गुप्ता सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवशंकर मौर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।