पीलीभीत: आईआईटी दिल्ली में चिरौजी लाल वीरेंद्र पाल विद्यालय ने लहराया परचम

0

विधान केसरी समाचार

पीलीभीत। उन्नत भारत अभियान, आई आई टी दिल्ली और अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्त्वावधान में नेशनल एटीएल इनोवेशन एक्जीबिशन टेकाथान 2024 का आयोजन भारतीय प्राद्यौगिकी संस्थान, दिल्ली में किया गया जिसमें देश भर से बेस्ट 100 इनोवेशन मॉडल्स का प्रदर्शन छात्र-छात्राओं ने किया, इस 3 दिवसीय इवेंट में आई०आई०टी० के विभिन्न एडवांस्ड लैब का भ्रमण कर टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की गहनतम जानकारी ली।

इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश भर से आये विभिन्न इनोवेशन मॉडल्स में से बेस्ट टॉप टेन चुने गए, चिरौंजी लाल वीरेंद्र पाल की टीम ने अपने आकर्षक और बहुपयोगी मॉडल सोशल हुमनोइड टॉकिंग रोबोट गर्ल “एकान्तिका” का प्रदर्शन किया और आल ओवर इंडिया प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया, यह रोबोट घरों में बुजर्गों की सवा से लेकर, स्कूल, हॉस्पिटल एवं रेस्टोरेंट आदि सभी जगह कार्य कर विभिन्न सेवाएँ देने में सक्षम है, इस रोबोट को विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब में दिन रात लगकर छात्र विपिन श्रीवास्तव, ज्येष्ठ प्रकाश शुक्ला और कमल गंगवार ने मिलकर विद्यालय के अध्यापक व ए०टी०एल० इंचार्ज लोकेश सिंह के मार्गदर्शन में तैयार किया है।

विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप नवरंग, अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामवतार गुप्ता, प्रांत प्रतिनिधि ओम प्रकाश गंगवार एवं प्रधानाचार्य चंद्रभान शर्मा ने समस्त प्रबंध समिति सद्स्यों सहित विद्यालय की विजयी टीम व उनके मार्गदर्शक शिक्षक का स्वागत कर राष्ट्रीय स्तर पर उनकी जीत और उपलब्धि पर उन्हें बधाई दीं व सम्मानित किया।
नीति आयोग द्वारा विद्यालय में यह स्थापित अटल टिंकरिंग लैब नगर के सभी स्कूल-कॉलेजों के बच्चों में इनोवेशन की भावना जगाने के लिए निशुल्क खुली है।