उन्नाव: किसानों द्वारा बोई गई फसल को दबंगों ने रात के समय जुतवाकर पलट दी
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जिले के बांगरमऊ में राजस्व टीम द्वारा नापजोख के बाद किसानों द्वारा बोई गई फसल को दबंगों ने रात के समय जुतवाकर पलट दी गई स पीड़ित कई किसानों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
क्षेत्र के ग्राम कुंशी निवासी मोतीलाल, उमाशंकर, हरिबख्श, राधेश्याम, केशन, मनोज कुमार आदि लोगों ने बांगरमऊ उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर कहा है कि कानूनगो, लेखपाल आदि के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा खेत की पैमाइस कर मेडबंदी करा दी थी स जिसके बाद सभी ने अपने खेतो में गेहूं की फसल बुवाई कर दी स लेकिन रात के समय पड़ोसी खेत मालिकों द्वारा दबंगई पूर्वक रात के समय सभी के खेत में बोई हुई गेहूं की फसल को रातों रात पलट दी गई है।
पीड़ितो किसानो ने कार्यवाही की मांग की है। वहीं ग्रामीणों में चर्चा है क्षेत्रीय राजस्व कर्मियों के संरक्षण में कुछ दलाल प्रवृत्ति के लोग पल रहे है स जो खेतिहर किसानों से वसूली आदि की रूपरेखा बनाने में सहयोगी बने हुए हैं स जिससे यहां पर राजस्व टीम की नापजोख भी प्रभावी रूप से कारगर नहीं हो पाती है। जिसका प्रमाण भिखारीपुर पतसिया के लेखपाल द्वारा सरकारी भूमि पर खड़े पेड़ बेच देने का आरोप लगाते हुए दो लोगो को दलाल करार देते हुए नाम उजागर किए गए थे स किंतु कार्यवाही से बच निकले यदि राजस्व के मामलों की जांच हो तो समूचे तहसील क्षेत्र में ग्राम सभा भिखारीपुर पतसिया नापजोख के मामले पोल खुल कर सामने आ जायेगी।