गोला गोकर्णनाथ खीरीः झांसी के अस्पताल में हुई आग की घटना को लेकर जागा प्रशासन

0

 

विधान केसरी समाचार

गोला गोकर्णनाथ खीरी। झांसी के हॉस्पिटल में आग से हुई दुर्घटना को देखते हुए जनपद खीरी में समस्त अस्पतालों में अग्निशमन उपकरणों को लेकर जोरशोर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी को लेकर नायब तहसीलदार गोला सर्वेश कुमार यादव एवं गोला फायर उपनिरीक्षक अंकित कुमार द्वारा दलबल के साथ सनशाइन हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर नई बाईपास, बचपन आरंभ चाइल्ड एंड इंटरकेयर नई बाईपास, ,गोला हॉस्पिटल लखीमपुर रोड,संजीवनी हॉस्पिटल लखीमपुर रोड पर स्थित अस्पतालों में अग्निशमन यंत्र व इलेक्ट्रिक व्यवस्था को देखा गया निरीक्षण किया गया यह अस्पताल मानक पूर्ण पाए गए। बिजली उपकरणों में स्पार्किंग एवं आग की स्थिति होने पर डॉक्टर एवं स्टाफ को आग से बचाव के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

गोला फायर स्टेशन प्रभारी ने बताया कि के के वी क्लिनिक नई बाईपास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी रोड, न्यू केयर हॉस्पिटल सिनेमा रोड में अग्निशमन मानक विहीन उपकरण पाए गए, जिन जिन अस्पतालों में मानक विहीन अग्निशमन उपकरण पाए गए उन पर नियमानुसार नोटिस जारी कर कार्यवाही की जाएगी।