यूक्रेन पर न्यूक्लियर हमला करेगा रूस! पुतिन ने परमाणु नीति में किए बदलाव

0

 

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका और बाकी पश्चिमी शक्तियों को स्पष्ट संदेश देते हुए यूक्रेन के साथ चल रहे संघर्ष के बीच मंगलवार को अपने परमाणु सिद्धांत में संशोधन को मंजूरी दे दी है. इस नई नीति में इस बात का दायरा बढ़ाया गया है कि मास्को कब परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है.

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने रूस के परमाणु सिद्धांत में बदलावों के बारे में कहा, “हमारे सिद्धांतों को मौजूदा स्थिति के अनुरूप लाना ज़रूरी था,” उन्होंने इस अपडेट को बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज बताया, जिसका विदेश में अध्ययन किया जाना चाहिए. रूस की यह घोषणा अमेरिका की ओर से यूक्रेन को रूसी क्षेत्र को लक्ष साधने वाली लंबी दूरी की मिसाइल हमलों के उपयोग के लिए सीमित अनुमति दिए जाने के साथ हुई है. खास तौर से पुतिन की ओर से वेस्ट को मास्को के खिलाफ कीव के हमले में मदद करने के खिलाफ चेतावनी दिए जाने के बाद.