Sonebhadra: इस साल, विश्व शौचालय दिवस का थीम है “हमारा शौचालय हमारा सम्मान” डीपीआरओ ने पाँच लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया।

0

दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो)

जनपद सोनभद्र में वर्ष 2024–25 में 19738 शौचालय का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया था

सोनभद्र। 19 नवम्बर को विश्व शौचालय दिवस मनाया गया। 2013 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस दिन को आधिकारिक रूप से मान्यता दी गई थी, और इसका मुख्य उद्देश्य सुरक्षित स्वच्छता सुविधाओं की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाना है। इसके अंतर्गत सुरक्षित जल, स्वच्छता और स्वच्छता प्रथाओं के महत्व पर जोर दिया जाता है, जिससे बीमारियों के प्रसार को रोका जा सके और स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सके। इस साल, विश्व शौचालय दिवस का थीम है “हमारा शौचालय हमारा सम्मान” , जो शौचालयों की उपलब्धता और उन्हें सुरक्षित रूप से संचालित करने के महत्व पर ध्यान केंद्रित करता है।
इस अवसर पर आज जनपद सोनभद्र में जिला पंचायत अधिकारी नमिता शरण ने 5 लाभार्थी को शौचालय निर्माण की स्वीकृति पत्र वितरित किया। राजकुमारी गुप्ता, बीफनी ग्राम पंचायत अरौली, अरविंद एवं हरि गोविंद ग्राम पंचायत पइका पूनम देवी ग्राम पंचायत लोढ़ी विकास खण्ड राबर्ट्सगंज रही। जनपद सोनभद्र में वर्ष 2024–25 में 19738 शौचालय का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया था जिसके सापेक्ष 9782 शौचायलयों के लाभार्थियों को धनराशि शौचालय निर्माण हेतु जारी कर दी गई है शेष 9956 लाभार्थियों का चयन विकास खंड एवं ग्राम पंचायत द्वारा कर लिया गया है जिस पर धनराशि जारी किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। जनपद में अब तक लगभग 3.30 लाख शौचायलयों का निर्माण कराया गया है तथा उसके प्रयोग के लिए समय-समय पर जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है तथा ग्राम पंचायत की बैठक में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इन लोगों के द्वारा शौचालय निर्माण हेतु प्राप्त प्रोत्साहन राशि में अपना भी पैसा लगाकर अच्छा शौचालय का निर्माण कराया गया तथा बराबर शौचालय का प्रयोग किया जा रहा है। इस कार्यक्रम से लोगों में शौचालय प्रयोग के लिए बढ़ावा मिलेगा। गांव में शौचालय के प्रयोग हेतु सभी ग्राम पंचायत में कम से कम एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है तथा वहां पर केयरटेकर की भी नियुक्ति समूह के द्वारा की गई है जिसे ₹6000 मासिक का भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा किया जाता है। आज 5.30 बजे सभी सामुदायिक शौचालय पर 11 दीप जलाकर लोगों को शौचालय निर्माण हेतु जागरूक किया गया। जिला पंचायत अधिकारी नामित शरण ने ग्राम पंचायत बहुअरा में सामुदायिक शौचालय पर 251 दीप जलाकर इसका शुभारंभ किया। जिसके साथ सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने अपने विकास खण्डों में सभी सामुदायिक शौचालय पर दिया जलाकर शौचालय के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी नमिता शरण ने बताया कि जनपद में शौचालय प्रयोग के बढ़ावा देने के लिए सामूहिक सफाई अभियान चलाया गया था इसमें लोगों ने अपने गांव को साफ किया तथा निगरानी समिति का गठन कर सभी लोगों को शौचालय निर्माण एवं प्रयोग के लिए जागरूक किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत में अपने विकास करो में तथा महिपाल लकड़ा सहायक विकास अधिकारी पंचायत राबर्ट्सगंज ग्राम प्रधान बहुआरा सवेरा सिंह, ग्राम पंचायत सचिव एवं गांव के गणमान्य लोक उपस्थित रहे।