अमेठीः सांसद ने रक्तदान करने वालों को किया सम्मानित:संजय गांधी अस्पताल जल्द बनेगा मेडिकल कालेज
विधान केसरी समाचार
अमेठी। देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर संजय गांधी अस्पताल में रक्त दान शिविर का आयोजन हुआ शिविर का उद्घाटन सांसद किशोरी लाल शर्मा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहां कि संसदीय क्षेत्र गरीबों के इलाज में संजयगांधी अस्पताल का बहुत बड़ा योगदान है। प्रकाशक मनोज मुट्टू ने कहां कि यह अस्पताल शीघ्र मेडिकल बनेगामंगलवार दोपहर को संजय गांधी अस्पताल पहुंचे सांसद किशोरी लाल शर्मा का अस्पताल परिसर गेट पर संजयगांधी के प्रशासक मनोज मुट्टू व सीईओ शर्मिला राय चैधरी मुख्य वित्त अधिकारी एके जैन व सीओओ अवधेश शर्मा की अगुवाई में संजयगांधी कर्मियों ने जोर दार पर स्वागत किया, यहां से निकल कर सांसद ने इंडिया गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। संजयगांधी के प्रशासक मनोज मुट्टू ने कहा कि संजय गांधी अस्पताल शीघ्र ही मेडिकल कालेज का स्वरूप लेगा। गांव गरीब क्षेत्र के लोग भी अब किसी तरह के इलाज से वंचित नहीं रहेगा। यहां से निकल कर सांसद ने ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान रक्त दान करने वाले एक दर्जन से अधिक युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर का आयोजन ज्योति कलश फाउंडेशन द्वारा किया गया, यहां से निकल कर सांसद ने अस्पताल सभागार में पत्रकारों द्वारा पूछे गए जिले में उर्वरक कमी के सवाल पर कहा कि जब जिले में पर्याप्त मात्रा में डीएपी होने की बात अधिकारियों द्वारा कही जा रही हो तो किसानों को आखिर लाइन क्यों लगानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि उर्वरक कहा जा रही। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को उप चुनाव में बेहतर सफलता मिलेगी।