अमेठीः बीओबी करता है बीसी सखियों को अपमानित

0

कैशियर प्रबंधक पर गम्भीर आरोप

विधान केसरी समाचार

अमेठी। जिले के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा संग्रामपुर में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बीसी सखियों को अपमानित किया जाता है । जहां महिलाओं के सम्मान के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं लाती है वहीं पद का दुर्पयोग करने वाले अधिकारी उनका मजाक बना कर उनका परिहास किया जाता है ।

वर्तमान समय में बैंक आफ बड़ौदा शाखा संग्रामपुर से 27 बीसी सखी हैं जो अपने ग्राम पंचायत में बैठकर ईमानदारी से काम करके अपने परिवार की आजीविका चला रही है।जिनका शाखा में ओडी एकाउंट बनाकर गांव में बैठकर पैसा निकालती है इस योजना का इतना लाभ लोगों को मिलने लगा कि बैंक ग्राहक पैसे के लिए बैंक जाना भूल गये।चलते में असमर्थ दिव्यांग असहाय लोगों का सहारा बी सी सखियों को बैंक आफ बड़ौदा शाखा संग्रामपुर के बैंक प्रबंधक उपेन्द्र सिंह यादव जो यादव का ही पक्ष लेकर सहजीपुर सेंटर पर बैठने वाला बीसी विजय यादव को भौसिंहपुर में बैठाकर उसी को अधिक से अधिक पैसा देता है।इसी शाखा में 45 लाख रूपए के जालसाजी के आरोप में जेल गया परमात्मा दीन यादव को फील्ड में जाने वाली मोटरसाइकिल आरोपी परमात्मा दीन यादव के पास दी गई और उसके इशारे पर चार के सीसी ऋण भी किया गया।

यही नहीं इस बैंक में आने वाली सभी जातियों के साथ दुर्व्यवहार तो किया जाता है साथ ही क्षेत्र में सक्रिय और अधिक लेन देन करने वाली बी सी सखियों को शाखा में करीब तीन घंटे खड़े करने के बाद पैसा नहीं दिया जाता । यहां पर तैनात कैशियर का कहना है कि मैं पहले बैक के खाताधारक को पैसा दूंगा और बचेगा तो तुम्हें नहीं मिलेगा कैश गाड़ी सप्ताह में दो या तीन दिन ही आता है जिसमें कैशियर का रवैया यह है कि पहले सभी ग्राहकों को पैसा देगा उसके बाद बीसी सखी को पैसा देगा। आज करीब दो बजे लगभग कैश की गाड़ी आई थी तब से ये सभी बीसी सखियों का नकद निकासी पर्ची भरा कर अपने पास रख लिया और बत्तमीजी से बोला की पहले बैक के ग्राहकों को पैसा दूंगा उसके बाद बचेगा तो तभी पैसा मिलेगा सांय चार बजे गया और एक दो बीसी सखी मात्र 20 हजार रूपया दिया शेष बी सी सखी को पैसा नहीं दिया।सभी बी सी नाराज होकर बैक प्रबंधन व कैशियर पर महिला उत्पीडन व अपमानित करने पर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की । इस बी सी सखियों का मनोबल इस बैंक प्रबंधक और कैशियर की कार्यशैली से टूट रहा है।