अमेठीः पीड़ित की जमीन पर हो रहा अवैध कब्जा

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी । शासन द्वारा एक ओर भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के बड़े बड़े दावे किए जाते हैं। वहीं वर्तमान अमेठी थाने में पीड़ित के खाते की जमीन पर पुलिस के सहयोग से जबरन दबंगों द्वारा कब्जा किया जाता है। हद तो यहां तक हो गई कि पुलिस वाले स्वयं खड़े होकर पीड़ित की जमीन पर दबंगों का अवैध कब्जा करवाते हैं और तो और पीड़ित की बहन का मोबाइल भी पुलिस के सम्मुख विपक्षियों द्वारा छीन लिया जाता है। पीड़ित की माने तो वर्तमान अमेठी थाना पुलिस अराजकता की सीमा पार कर चुकी है। मिलीजानकारी के अनुसार प्रार्थी राम उजागिर पुत्र राम चंद्र निवासी गंगगहुआ थाना अमेठी जनपद अमेठी का निवासी है। जमीन गाटा संख्या 178 जिसमें पीड़ित का हिस्सा 0.0690 बनता है जो कि सड़क के किनारे होने के चलते बेशकीमती जमीन है । जिस पर विपक्षी रामशिरोमणि पुत्र राम आसरे , शिवम पुत्र रामशिरोमणि जो कि उसी गांव के निवासी हैं उनके द्वारा पीड़ित के हिस्से पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। पीड़ित के अनुसार पुलिस वाले स्वयं खड़े होकर पीड़ित की जमीन पर विपक्षियों द्वारा अवैध कब्जा करवाया जा रहा है। पीड़ित द्वारा उपजिलाधिकारी अमेठी से पीड़ित की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाने की गुजारिश की है। वर्तमान प्रशासन में आमजन अपने ही खाते की जमीन को बचा पाने में असमर्थ दिख रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि वर्तमान प्रशासन में आमजन का जीवन दूभर हो चला है। भ्रष्टाचार का घुन इस कदर हावी है कि कोई किसी की भी खाते की जमीन पर प्रशासन मैनेज कर अवैध कब्जा कर सकता है वहीं पीड़ित दर बदर भटकने को मजबूर है ।