लखीमपुर खीरीः पुलिस अधीक्षक ने किया थाना शारदानगर का निरीक्षण
विधान केसरी समाचार
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने थाना शारदानगर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर के विभिन्न हिस्सों जैसे थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक और कम्प्यूटर कक्ष का गहन निरीक्षण किया। रजिस्टर और अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यतन रखने के निर्देश दिए।महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा के दौरान उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों को फरियादियों से संवेदनशील व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने की हिदायत दी। महिला अपराधों में त्वरित कार्रवाई और लंबित विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण पर भी विशेष जोर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित थाना भवन का निरीक्षण किया और उचित रखरखाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही बीट बुक की जांच कर पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर निर्वहन करने के निर्देश दिए।सर्दी और कोहरे के मौसम को देखते हुए उन्होंने प्रभावी रात्रि गश्त पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस मौसम में घुमंतू गिरोहों और संदिग्ध अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। प्रमुख बाजारों और सुनसान स्थानों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी नियमित गश्त सुनिश्चित की जाए।सर्किल अधिकारियों को गश्त की निगरानी करने और कार्रवाई की सिफारिश करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि किसी भी सूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित हो। पुलिस अधीक्षक का यह निरीक्षण कानून-व्यवस्था मजबूत करने और जनता के प्रति पुलिस की जवाबदेही को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।