बीसलपुरः शिक्षकों से सड़क सुरक्षा के बारे में की गई चर्चा
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। चल रहे सुरक्षा एवं संरक्षा विषयक प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों से सड़क सुरक्षा विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए सड़क दुर्घटना के कारणों और उससे बचाव के बारे में बताया गया। सड़क सम्बंधित नियम, ट्रैफिक लाइट, सड़क पर बनी सफेद लाइन, ट्रैफिक सिग्नल, सीट बेल्ट तथा हेलमेट की आवश्यकताओं के बारे में भी बात की गयी।
इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर भी चर्चा करते हुए संतुलित आहार तथा स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक दिनचर्या के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में वन विभाग से आई टीम के अधिकारी रोहित जोशी द्वारा विभिन्न प्रकार के वनों,पेड़ों,क्षेत्रों के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने जंगली जानवरों के बारे में भी बात करते हुए उनसे सुरक्षित रहने के तरीके भी बताए।