प्रतापगढः विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में 3000 युवाओं के साथ चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री – महेंद्र सिंह सिसोदिया

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। नेहरू युवा केंद्र के राज्य निदेशक महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र प्रतापगढ़ के कार्यालय का निरीक्षण किया इस अवसर पर उन्होंने उपस्थिति पंजिका सहित कार्यालय के अभिलेखों का एवं कार्यालय का अवलोकन किया उन्होंने नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक समर बहादुर सिंह से नेहरू युवा संगठन द्वारा संचालित कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी ली राज्य निदेशक श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में 3000 युवाओं के साथ राष्ट्रीय युवा दिवस पर आगामी 11 और 12 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में विकसित भारत के रोड मैप पर चर्चा करेंगे,इन युवाओं का चयन मेरा युवा भारत ऐप पर क्विज तथा लेख प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया जाएगा,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के मंत्री मनसुख मांडवीया के अनुसार इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री जी के आवाहन के मुताबिक एक लाख गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले युवाओं को राजनीति के लिए तैयार करने के साथ-साथ विकसित भारत के निर्माण में युवाओं के योगदान को सुनिश्चित करना है, राज्य निदेशक ने बताया कि आगामी महाकुंभ प्रयाग में माई भारत से जुड़े हुए 1000 युवाओं का प्रतिभाग करा के सहयोग लिया जाएगा इसमें प्रदेश के सभी जिलों के नेहरू युवा केंद्र से जुड़े युवाओं को आमंत्रित किया जाएगा, उन्होंने बताया कि आगामी 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाएगा इसके अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों के नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं की पदयात्रा युवाओं को संविधान की शपथ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से संदेश दिया जाएगा इस अवसर पर समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में युवा उत्सव का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, जिनमें बाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्ट प्रतियोगिताओं आदि के माध्यम से जिला तथा प्रदेश स्तर पर चयन कर नेशनल स्तर पर भेजा जाएगा उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में एक पेड़ मां के नाम नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान तथा सेवा से सीखें कार्यक्रम संचालित किया जा रहे हैं उन्होंने बताया की सेवा से सीखें कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को दूसरे विभागों यथा स्वास्थ्य विभाग, सड़क सुरक्षा, पोस्ट ऑफिस, नगर निकाय, तथा साइबर पुलिस विभागों में सेवा के लिए भेजा जाएगा, प्रारंभ में उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र श्री समर बहादुर सिंह ने राज्य निदेशक का स्वागत किया तथा विभागीय योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी कर दी इस अवसर पर समीक्षा बैठक में पूर्व सहायक निदेशक सूचना आरबी सिंह जिला शासकीय अधिवक्ता विवेक उपाध्याय राज्य प्रशिक्षक विश्वजीत प्रताप सिंह युवा मंडल अध्यक्ष श्याम नारायण,जेपी मिश्रा, श्याम नरायण पटेल रामफेर गुप्ता रूपचंद तथा नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।