बाराबंकीः पं0 दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी पर आयोजित हुई फुटबाॅल प्रतियोगिता

0

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। स्थानीय शहर के केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में एक दिवसीय अंडर 19 बालक वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारीध्ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री आर0पी0 जगतसाई सदर नवाबगंज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल किक लगाकर मैच का शुभारंभ करवाया।

इस प्रतियोगिता में लगभग 6 स्कूलध्फुटबॉल। क्लब ने प्रतिभाग किया। जैसे विश्वकर्मा स्पोर्टिन फुटबॉल क्लब बाराबंकी,लखपेड़ाबाग फुटबॉल क्लब बाराबंकी,देवा ट्रेडर्स फुटबॉल क्लब देवा, स्पोर्ट्स स्टेडियम ए, स्पोर्ट्स स्टेडियम बी, एवं अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज बाराबंकी की फुटबॉल टीमों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
पहला मैच देवा ट्रेडर्स फुटबॉल क्लब देवा बनाम अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया। जिसमें देवा ट्रेडर्स फुटबॉल क्लब देवा ने यह मुकाबल 3-0 से जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया।

दूसरा मुकाबला स्पोर्ट्स स्टेडियम बी बनाम लखपेड़ाबाग फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम बी फुटबॉल क्लब ने यह मुकाबला 2-1 से जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया।

तीसरा मुकाबला देवा ट्रेडर्स फुटबॉल क्लब देवा बनाम स्पोर्ट्स स्टेडियम ए के मध्य खेला गया। जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम ए ने यह मुकाबला 4-0 से जीत कर फाइनल चक्र में प्रवेश किया।

चैथा मुकाबला स्पोर्ट्स स्टेडियम बी बनाम विश्वकर्मा स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें विश्वकर्मा स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब ने यह मुकाबला 4-0 से जीत कर फाइनल में अपनी जगह बनाई।

पांचवां एवं फाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स स्टेडियम ए बनाम विश्वकर्मा स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें विश्वकर्मा स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब ने यह फाइनल मुकाबला 5-4 से टाई ब्रेकर के माध्यम से जीत कर इस प्रतियोगिता की फाइनल विजेता बनी।

प्रथम हॉफ शुरू होते विश्वकर्मा स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों द्वारा विपक्षी टीम पर दबाव बनाते हुए मैच खेलना शुरू किया और काफी मेहनत और मशक्कत करने के बाद विश्वकर्मा स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी कुंदन द्वारा खेल के 18वे मिनट में एक गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे किया।

दूसरा हॉफ शुरू होते ही एक बार पुनः से मैच में वापसी करते हुए स्पोर्ट्स स्टेडियम ए के खिलाड़ियों द्वारा मैच में नई रणनीत बनाकर मैच में अपना शिकंजा कसते हुए मैच खेलना प्रारंभ किया और खेल के 35वे मिनट में स्पोर्ट्स स्टेडियम ए के खिलाड़ी शौर्य ने एक गोल कर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। जिसके पश्चात समय समाप्त हो जाने के कारण निर्णायक द्वारा टाई-ब्रेकर करवाया गया। जिसमें विश्वकर्मा स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी मोहित,कुंदन,अहमद, उपेंद्र, और अर्पित ने एक एक गोल किया और दूसरी तरफ स्पोर्ट्स स्टेडियम ए की टीम के खिलाड़ी शौर्य, शैलेश,तेजस,हर्ष मात्र एक एक गोल कर सके। जिसके पश्चात विश्वकर्मा स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब ने यह मुकाबला 5-4 के माध्यम के जीत कर इस प्रतियोगिता की फाइनल विजेता बनी।

इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष मंजीत सिंह धामी, उप क्रीड़ाधिकारी रुचि गौरव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश वर्मा, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह, क्रिकेट कोच मयंक द्विवेदी, जूडो कोच हीना खान, हॉकी कोच विवेक कुमार, आर्चरी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी महेंद्र प्रताप सिंह व फुटबॉल संघ सचिव सज्जाद हुसैन ‘‘बंटी‘‘ सहित आदि लोग उपस्थित थे।