लखनऊः हमे संविधान को बचाने के लिए लम्बी लड़ाई लड़नी पड़ेगी -अखिलेश यादव

0

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। लखनऊ जिले के बीकेटी तहसील क्षेत्र सैरपुर बाजार के पास समाजवादी पार्टी द्वारा विशाल जनसभा में संविधान मेला युवा महोत्सव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फिर एक बार सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा- लखनऊ में गोमती नदी के किनारे जो हमने रिवर फ्रंट बनाया था उसका काम सिर्फ 9 सौ मीटर का बचा था उसे पूरा करने की जगह सरकार कुकरैल नाले को रिवर फ्रंट बना रही है। इसके लिए अकबर नगर की पूरी बस्ती उजाड़ दी गई। घरों में बुलडोजर दौड़ाया गया। उनको न्याय मिलना जरूरी है। रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हैं। इस दौरान वह जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। इससे पहले पार्टी के प्रवक्ताओं ने मंच से भाजपा पर संविधान खत्म करने का आरोप लगाया साथ ही पीडीए द्वारा संविधान को बचाने की बात कही। भाजपा पर बरसे समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता समाजवादी पार्टी के प्रवक्ताओं ने कहा- भाजपा संविधान विरोधी पार्टी है। वहीं सीएए सहित अन्य कानून बदलने वाली सरकार है। यहां भीमराव अम्बेडकर के बनाए गए संविधान को समाजवादी पार्टी नहीं बदलने देंगी। कहा कि कानून विरोधी भाजपा संविधान बदलकर आरक्षण खत्म कर देगी। भाजपा सबको बांटने का काम कर अपने मकसद में कामयाब होना चाहती है । बख्शी का तालाब क्षेत्र के सैरपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान कि बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान जिस तरह से हम लोग देख रहे हैं जहां पिछले चुनाव देखा गया कि हम लोग वीडियो का बात कर रहे थे हम लोग संविधान की बात कर रहे थे कोई बीजेपी का रही है कि वह चुनाव संविधान बचाने के लिए लड़ रहे थे इसलिए हमारे हाथ से लेकिन हम साबित करना चाहते हैं कि संविधान जब तक प्रदेश और केंद्र की सरकार बीजेपी की रहेगी तब तक संविधान खतरे में रहेगा।

हमे संविधान को बचाने के लिए लम्बी लड़ाई लड़नी पड़ेगी । जहां बीजेपी जातिवाद का आरोप हम पर लगाती रही है । वहीं उन्होंने कहा की जातियां इस देश में एक गड़बड़ किया है अलग अलग जातियों में बट गए हैं बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान को जोड़ना सीखाता है। अधिकार दिलाता है इस संविधान को बचाने के लिए बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है । यह संविधान हम लोगों के लिए किसी संजीवनी से काम नहीं है संविधान हमारी ढाल बनाकर रक्षा करता है शक्ति देता है । वहीं हमारा पीडीए का नारा हमारा प्रकाश स्तंभ है संविधान बचेगा तो हम और आप लोग बचेंगे जो संविधान बदलने का काम कर रहे हैं उनसे हमें सावधान रहना है । बीजेपी के वन नेशन वन इलेक्शन के नारी पर पांच करते हुए कहा कि भाजपा ने भ्रमित कर बजट कम करने के बाद कहीं प्रयागराज में नौजवानों द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन में यह मांग रखी थी कि जहां सरकार चुनाव में बजट कम करने के लिए वन नेशन वन चुनाव की बात करती है फिर एक परीक्षा भी एक समय पर क्यों नहीं की जानी चाहिए । भाजपा का एजेंडा नौकरी देना नहीं है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी लखनऊ जिलाअध्यक्ष,सांसद आर के चैधरी, पूर्व विधायक गोमती यादव, पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव, बीकेटी नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश रावत, तानसेन यादव, चिनहट ब्लॉक प्रमुख उषा यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष लवकुश यादव सहित अन्य सैकड़ो की तादाद में पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।