चेन्नई में तेज रफ्तार का कहर, BMW ने बाइक सवार जर्नलिस्ट को मारी टक्कर
चेन्नई में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. मंगलवार (19 नवंबर) रात मदुरावॉयल-तांबरम एलिवेटेड बाईपास पर एक वीडियो जर्नलिस्ट की मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार BMW कार ने टक्कर मार दी, जिससे जर्नलिस्ट की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में हुई है, जो पोंडी बाजार के रहने वाले थे. प्रदीप एक लोकप्रिय तेलुगू समाचार चैनल में कैमरापर्सन का काम करते थे और चेन्नई में पार्ट-टाइम Rapido ड्राइवर के रूप में भी काम कर रहे थे.
हादसा तब हुआ जब प्रदीप बाइक से कहीं जा रहे थे. मदुरावॉयल-तांबरम एलिवेटेड बाईपास पर एक तेज रफ्तार BMW कार ने टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रदीप कुमार एलिवेटेड हाईवे से नीचे गिर गए.
पुलिस ने बताया कि टक्कर के तुरंत बाद प्रदीप की मौत हो गई. हादसे के बाद BMW कार का ड्राइवर गाड़ी को घटनास्थल पर छोड़कर भाग गया. स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त BMW कार को देखा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को वहां प्रदीप की क्षतिग्रस्त बाइक और उनका शव, दुर्घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर, हाईवे के निचले हिस्से में मिला.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और भगोड़े BMW कार ड्राइवर की तलाश कर रही है. ड्राइवर की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. लग्जरी कारों से जुड़े कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल की घटनाओं ने न केवल सड़क सुरक्षा बल्कि लग्जरी कार मालिकों पर भी सवाल खड़े किए हैं. वीडियो जर्नलिस्ट प्रदीप कुमार की मौत के बाद चेन्नई में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की अनदेखी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.