मैं इन विषय पर कोई बातचीत नहीं करना चाहता हूं-नितिन गडकरी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की वोटिंग आज बुधवार (20 नवंबर) को जारी है. 1 ही चरण सभी 288 सीटों के लिए वोट दिए जा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी. हालांकि, आज तक को दिए इंटरव्यू में नितिन गडकरी ने मौजूदा चुनावी मुद्दे पर खुलकर बात की. उन्होंने कैश फॉर वोट और बिटकॉइन मामले पर बयान दिया. गडकरी से जब पूछा गया कि चुनाव में तरह-तरह के मुद्दे छाए हुए हैं, लेकिन सबसे ताजा है सुप्रिया सुले बनाम विनोद तावड़े. इस पर आप क्या कहेंगे? जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह मुद्दा तात्कालिक है. मुख्य मुद्दा यही था की महाराष्ट्र के विकास को भविष्य में परिवर्तित करने की ताकत कौन से नेता और पार्टी में है.
गडकरी ने आगे कहा कि जो दस साल में भारत सरकार में मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने महाराष्ट्र में काम किया, चाहे सिंचाई का क्षेत्र हो, चाहे उद्योग का क्षेत्र हो या कल्याणकारी योजनाओं का क्षेत्र हो. जनता में वो बात सबसे ज्यादा है और लोग यह निश्चित रूप से तय करेंगे कि महाराष्ट्र का भविष्य एक संपन्न राज्य के तौर पर रहना चाहिए. ये देश का ऐसा स्टेट है, जहां विदेशों से सबसे ज्यादा निवेश किया जाता है तो स्वाभाविक रूप से लगता है कि लोग भविष्य को देखते हुए वोट करेंगे. हमारे महायुति को चुन कर लाएंगे और हम चुनाव जीतेंगे.
गडकरी ने सुप्रिया सुले के बिटकॉइन और विनोद तावड़े की कैश वाले मुद्दे पर जवाब देने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं इन विषय पर कोई बातचीत नहीं करना चाहता हूं. मैं इतना ही मानता हूं की चुनाव में जो सरकार है, जो नेता है उनका काम, परफॉर्मेंस इसका ऑडिट होना चाहिए. अब चुनाव में कभी-कभी प्रचार में लेवल इतनी नीचे जाती है कि विकास के मुख्य जो जनता से जुड़े हुए है वो साइड हो जाते हैं. इसलिए इस तरह के मुद्दे तत्कालिक है.