अमेठीः एक आनार सौ बीमार जैसे डीएपी का हो रहा वितरण

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। बुधवार को अमेठी विकास खंड के खेरौना सहकारी समिति पर डीएपी का वितरण किया जा रहा है । इस वितरण में एक महिला सहित दो लाइन लगाई गई है।एक पंक्ति में लगभग सैकड़ों लोग डीएपी लेने के लिए लगे हैं । उन्हें यह आशा है कि मेरी बारी आएगी और हमें डीएपी खाद मिल जाएगी और समय से गेहूं की बुवाई कर देंगे। लेकिन किसान का सोचना एक सपना की तरह रह गया । केंद्र पर मात्र 150 ही बैग ही आया था जो घंटों में ही समाप्त हो गया।आज यही मुहावरा इस केंद्र पर लागू हो रहा है कि एक अनार सौ बीमार। केंद्र प्रभारी राम कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि सहकारी समिति खेरौना में मात्र 150 ही डीएपी की बैग आई थी जिसमें आज लगभग 90 किसानों को डीएपी दी गई।आज मांगपत्र दिया गया है जल्द ही 300 डीएपी का बैग केंद्र पर आ जाएगा और किसानों को डीएपी उपलब्ध करा दी जाएगी।