बलियाः जिला युवा उत्सव कार्यक्रम विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण -पत्र देकर किया गया सम्मानित
विधान केसरी समाचार
बलिया। नेहरू युवा केंद्र, युवा कल्याण विभाग व राष्ट्रीय सेवा योजना जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज के मनोरंजन हाल में मंगलवार की देर शाम जिला युवा उत्सव का आयोजन किया गया।
जनपद के विभिन्न विकास खंडों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिला युवा उत्सव में साइंस मेला (एकलध् समूह), काव्य लेखन (पंच प्रण), चित्रकला, फोटोग्राफी , भाषण प्रतियोगिता (पंच प्रण), लोक नृत्य (समूह) आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संत कुमार गुप्त मिठाई लाल ने स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
भाषण प्रतियोगिता में श्वेता सिंह, अब्दुल कलाम अंसारी, कुमारी नंदिनी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। समस्त विजयी प्रतिभागियों को जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश व डॉ. अशोक सिंह, प्राचार्य कुंवर सिंह पीजी कॉलेज ने प्रमाण -पत्र देकर सम्मानित किया। विदित हो कि कार्यक्रम के विजयी प्रतिभागी मंडल स्तर से प्रदेश स्तर सहित राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे।
इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, केके सिंह, कमलेश पांडेय, दिनेश चैहान, इफ्तेखार खान, रजनीकांत तिवारी, शलभ उपाध्याय, अंगद यादव, पारस यादव आदि उपस्थित रहे। सबका आभार नेहरू युवा केंद्र संगठन के उपनिदेशक कपिल देव व संचालन लेखाकार सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया।