प्रयागराज: एक्युप्रेशर शोध सहित तीन पत्रिकाओं का विमोचन किया गया
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज । एक्युप्रेशर संस्थान के राष्ट्रीय सम्मेलन में आज भारतीय विकास परिषद के संगठन मंत्री सुरेश जैन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।उन्होंने सम्मेलन में एक्युप्रेशर विशेषज्ञों को सम्बोधित किया।उन्होंने कहा कि प्राकृतिक उपचार अधिक कारगर साबित होता है । निःसंदेह एक्युप्रेशर के उपचार से भी हमें लाभ प्राप्त होता है।
आज कार्यक्रम में उन्होंने देश के अलग-अलग प्रांतो से आए एक्युप्रेशर उपचारकों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। आज चैथे दिन एक्यूप्रेशर शोध पत्रिका सरस्वती सहित तीन पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।
द्वितीय सत्र में आज भी सुपर एडवांस प्रशिक्षण क्रम चला। आज के इस अवसर पर अध्यक्ष जे पी अग्रवाल ने मेटाबालिज्म डिसऑर्डर के बारे में विस्तार से चर्चा की। प्रो रामकुमार शर्मा नर्व और लिगामेंट के प्रभावित होने से होने वाले रोग लक्षण के आधार पर प्रभावशाली उपचार प्रबंध के बारे में बताया। प्रो. प्रभात वर्मा ने एक्युप्रेशर उपचार प्रबंध से कैसे स्थाई समाधान मिले इस विषय पर विस्तार से चर्चा की। आज इस कार्यक्रम में ए के द्विवेदी, सुनील मिश्रा. अभय त्रिपाठी, अनिल शुक्ल, अर्चना त्रिवेदी, सीमा सेठ, सहित आनलाईन एवं आफलाइन माध्यम से 950 लोग शामिल रहे।