प्रयागराजः मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में 39 वीं० अखिल भारतीय इन्दिरा मैराथन का आयोजन किया गया

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। आयोजन के अवसर पर समाज की कमजोर एवं निर्बल वर्ग की महिला धावकों के प्रतिभाग करने हेतु हेमा पंत डिविजनल हेड, आकांक्षा समिति, प्रयागराज के निर्देशन में एवं डा० कविता, संयुक्त आयुक्त, आयकर प्रयागराज, अध्यक्ष आकांक्षा समिति, प्रयागराज की अध्यक्षता में आकांक्षा समिति प्रयागराज द्वारा 100 मीटर की दौड़ का भी आयोजन कराया गया।

आकांक्षा समिति की ओर से लगभग 30 महिला खिलाड़ियों नें इन्दिरा मैराथन की दौड़ के साथ-साथ आकांक्षा समिति द्वारा आयोजित 100 मीटर की दौड़ में भी प्रतिभाग किया। दूर-दराज की महिलाओं को कार्यक्रम में सम्मिलित होने एवं उनके घर तक वापस पहुंचाने हेतु विशेष रूप से साधन आदि मुहैया कराये गये। इन्दिरा मैराथन में 41 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने वाली धाविका कु० मनीषा सोनकर द्वारा भी आकांक्षा समिति द्वारा आयोजित 100 मीटर की दौड़ में प्रतिभाग किया गया।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर महिला भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने हेतु तथा विजेताओं को पुरस्कार का वितरण किया गया। 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर डा० कविता तथा द्वितीय स्थान पर कु० मनीषा सोनकर एवं कु० माही तृतीय स्थान पर रहीं।

आकांक्षा समिति, प्रयागराज द्वारा प्रथम 05 विजेताओं को प्रमाण-पत्र, टी० शर्ट एवं गिफ्ट पैक से पुरस्कृत किया गया तथा अन्य 25 महिला धावकों को भी प्रमाण-पत्र दिया गया। डा० कविता द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली महिला धावकों की समस्याओं को सुनकर उनका अविलम्ब निराकरण कराने हेतु उन्हें आश्वस्त किया गया तथा उनके सामाजिक उत्थान और भविष्य में उनके आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करते हुए प्रोत्साहित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में समिति की सदस्यागण भारती मीणा ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट, प्रयागराज रत्न प्रिया, अपर आयुक्त (प्रथम), प्रयागराज, आकांक्षा सिंह उप जिलाधिकारी कोरांव, नीलम उपाध्याय उप जिलाधिकारी (न्यायिक) हण्डिया एवं प्रेरणा गौतम उप जिलाधिकारी (न्यायिक) बारा, प्रयागराज भी उपस्थित रहीं।