पलिया खीरी: गन्ना भरी ट्राली पलटने से 15 मजदूर दबेः एक की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

0

विधान केसरी समाचार

पलिया खीरी। लखीमपुर जिले के पलिया कलां क्षेत्र में मंगलवार को गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूर गन्ना छीलकर ट्राली में भरकर अपने घर वापस लौट रहे थे।

हादसे में एक मजदूर की मौत, पांच घायल

घटना पलिया कलां के पकरिया गांव के पास हुई, जहां फार्मर रामू का खेत था। मंगलवार को गन्ना छीलने के लिए पकरिया गांव के करीब 15 मजदूरों को ट्रैक्टर ट्राली पर लाया गया था। मजदूरों ने गन्ना काटकर उसे ट्राली में भर लिया और ट्राली पर सवार होकर घर लौटने लगे। ट्राली जैसे ही संपूर्णानगर रोड से पकरिया की ओर मुड़ी, अचानक पलट गई।
इस दुर्घटना में ट्राली के नीचे करीब सवा दर्जन मजदूर दब गए। दुर्घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों और खेतों में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने कड़ी मेहनत कर ट्राली के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला, लेकिन एक मजदूर जोगिंदर (55 वर्ष) पुत्र सुंदरलाल ट्राली के नीचे दबकर मौत के मुंह में समा गया। इस हादसे में मुन्नी (65 वर्ष), हरबंस (25 वर्ष), हरविंदर (50 वर्ष), अरविंद (30 वर्ष) और शिवरतन (67 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया लाया गया, जहां उनका इलाज जारी था। जोगिंदर के बेटे रामनिवास और कपूरी का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के परिजनों ने घटना के बाद सरकार से उचित मुआवजा और न्याय की मांग की है।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

पलिया पुलिस चैकी के इंचार्ज ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया जाएगा। वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि तहरीर तैयार की जा रही है और जल्द ही पुलिस को सौंप दी जाएगी।