बीसलपुर: पुलिस महानिरीक्षक ने कोतवाली में सभी पटल का किया औचक निरीक्षण

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। पुलिस महानिरीक्षक ने बीसलपुर कोतवाली पहुंचकर वहां का औचक निरीक्षण किया तथा अपराध समीक्षा की। उन्होंने लंबित प्रार्थना पत्रों को शीघ्र ही निपटने तथा वारंटी को पकड़कर जेल रवाना करने के भी निर्देश दिए।
बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने कोतवाली पहुंचकर निरीक्षण किया।

उन्होंने इस दौरान महिला हेल्प डेस्क, मुख्य कार्यालय के अभिलेखों का रखरखाव, मेस, बैरिग, अपराध रजिस्टर, आवास, सीसीटीएनएस कार्यालय का बारी-बारी से निरीक्षण किया। उन्होंने कोतवाली में स्थित शस्त्रागार तथा माल खाने को भी देखा। इसके पश्चात उन्होंने प्रभारी निरीक्षक कक्ष में बैठकर अपराधों की समीक्षा भी की। जिसमें उन्होंने कोतवाली पुलिस का कार्य संतोष जनक पाने पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने वारंटी तथा अपराधियों के ऊपर शिकंजा कसने के भी कड़े निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला, निरीक्षक क्राइम विनोद कुमार शर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, उप निरीक्षक आयुष कुमार, निपुण चैधरी, गरिमा सहित सभी उप निरीक्षक मौजूद रहे। इसके पश्चात पुलिस महानिरीक्षक बरेली को रवाना हो गए।