बीसलपुरः ग्रामीण परिवेश में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रहा है विद्यालय डॉ राकेश सिंह पुलिस महानिरीक्षक

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। नगर के पीलीभीत मार्ग स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव हर्षो उल्लास के माहौल में मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बरेली रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया।

वार्षिक उत्सव प्रारंभ होते ही विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मां सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, इसके अतिरिक्त विद्यालय के बाल मनुहारों द्वारा मेरा जूता है जापानी तथा छोटे-छोटे तमाशे गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर विद्यालय में उपस्थित सभी गणमान्य दर्शकों का मन मोह लिया कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय के छात्र छात्रों द्वारा रावण के अहंकार का अभिनय कर सराहनीय प्रस्तुति कर समां बांधा तथा महाभारत कार्यक्रम के द्वारा द्रौपदी चरित्र को केंद्र में रखते हुए आधुनिक युग में नारियों की विधा का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुख्य अतिथि आईजी बरेली रेंज डॉक्टर राकेश सिंह ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि मदर्स पब्लिक स्कूल बीसलपुर ग्रामीण परिवेश में भी विगत वर्षों से निरंतर अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रहा है उनकी सराहनीय कार्य से क्षेत्र के बच्चे विद्यालय से विद्या अर्जन कर निरंतर प्रगति की पथ पर अग्रसर हो रहे हैं। विद्यालय के चेयरमैन राजेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे विद्यालय में शैक्षिक खेल सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है जो हमारे शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है वार्षिक समारोह के इस अवसर पर सत्र पर्यन्त पाठ्य सहगामी क्रियाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी को दस दस हजार रुपए के चेक देकर पुरुस्कृत किया गया विद्यालय की प्रधानाचार्य तृप्ति पांडे ने वार्षिक समारोह के अवसर पर विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य न केवल हमारे अतीत की उपलब्धियां का जश्न मनाना है बल्कि यह भी कि हम भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहें जैसे पेड़ को फलने फूलने के लिए मेहनत और धैर्य की आवश्यकता होती है वैसे ही हमें भी पढ़ाई और जीवन में उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए सतत प्रयास करने होंगे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्य तृप्ति पांडे के मार्गदर्शन में विद्यालय की छात्रा अंशिका गंगवार, अनुष्का गंगवार अभ्या गर्ग, अग्रजा ने सामूहिक रूप से किया कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी रोहित जोशी के अलावा नगर के सम्मानित अधिकारी एवं नागरिकों ने उपस्थिति देकर विद्यालय के छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए आशीर्वाद दिया।