प्रतापगढ़ः राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम द्वारा भ्रमण

0

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। टीम में राज्य परियोजना कार्यालय के निपुण भारत सेल से अनुश्री (नोडल जनपद प्रतापगढ़) एवं निपुण भारत सेल से जुनैद रहे जिनका आगमन प्रातः 9रू00 बजे ही जनपद में हो गया था । टीम ने सर्वप्रथम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह से मिलकर जनपद की रिपोर्ट पर विचार विमर्श किया तत्पश्चात टीम द्वारा जनपद प्रतापगढ़ के जिला समन्वयक योगेन्द्र सिंह एवं एसआरजी चन्द्रजीत, आशुतोष निर्मल के साथ बैठक कर जनपद में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की रिपोर्ट पर तथ्यात्मक संवाद किया । टीम द्वारा मुख्य विकास अधिकारी से विकास भवन में मुलाकात की गई एवं जनपद में निपुण भारत मिशन की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई । तत्पश्चात टीम द्वारा विकास खण्ड सदर के प्राथमिक विद्यालय विक्रमपुर का निरीक्षण किया गया जहाँ टीम द्वारा विद्यालयों को उपलब्ध कराई गई प्रिंट रिच सामग्री, कार्यपुस्तिकाओं पर कराए जा रहे कार्य एवं ट्रैकर के उपयोग, परीक्षाओं की तैयारी पर चर्चा तथा प्रत्येक कक्षा के बच्चों का अधिगम आकलन किया गया । विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ० आशुतोष सिंह द्वारा विद्यालय में संचालित समस्त गतिविधियों एवं अभिलेखों का प्रस्तुतीकरण किया गया । टीम विद्यालय में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित गतिविधियों से अवगत हुई । तदुपरान्त राज्य परियोजना की टीम द्वारा बीआरसी सदर एवं वहाँ संचालित पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय सुखपाल नगर में भी निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित गतिविधियों का गहन निरीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत संदर्शिकाओं के प्रयोग की स्थिति, निपुण तालिकाओं को अपडेट किए जाने की स्थिति, अपडेटेड तालिकाओं के सापेक्ष बच्चों की वास्तविक स्थिति, प्रिंट रिच एवं गणित किट के प्रयोग की स्थिति, तैयारियों के संबंध में संवाद करते हुए प्रधानाध्यापिका सुमन सिंह के साथ समीक्षा की । टीम द्वारा विद्यालय परिसर में स्थित विज्ञानिका स्पेस लैब का भी अवलोकन किया गया । सदर विकासखण्ड के एआरपी राजीव कुमार सिंह एवं डॉ० योगेश प्रताप सिंह द्वारा स्पेस लैब के बारे में टीम को पूरी जानकारी दी गई ।

टीम द्वारा विकास क्षेत्र मान्धाता की न्याय पंचायत सहेरुआ में आयोजित शिक्षक संकुल बैठक में प्रतिभाग किया गया । टीम द्वारा शिक्षक संकुल बैठक की समस्त गतिविधियों का सतत अवलोकन एक किनारे बैठकर किया गया । टीम शुरू से लेकर अंत तक पूरे समय बैठक में रही एवं बैठक में एजेंडा के अनुसार संचालित समस्त गतिविधियों का सूक्ष्मता से अवलोकन करती रही । बैठक में मान्धाता ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव, एआरपी सत्यजीत सिंह एवं वीरेंद्र यादव द्वारा भी प्रतिभाग किया गया । बैठक के अंत में टीम द्वारा वहां उपस्थित समस्त शिक्षकों को संबोधित किया गया, टीम द्वारा बताया गया कि स्ट्रक्टर्ड बैठक का महत्व यह है कि जिसमें एजेंडा में निर्धारित समस्त बिंदुओं पर वार्ता, चर्चा एवं निर्धारित गतिविधियों को पूरी ऊर्जा के साथ कराया जाय, जो यहाँ हुआ भी । टीम द्वारा ळत्व्ॅ सत्र के अंतर्गत कराई गई गतिविधियों एवं समस्त शिक्षकों के प्रतिभाग हेतु प्रतिपुष्टि दी और उन्होंने बताया कि वास्तव में शिक्षक संकुलों की यह बैठक अतिमहत्वपूर्ण साबित हो रही है । सभी शिक्षक एवं शिक्षक संकुल इस बैठक में उपस्थित होकर सकारात्मक चर्चा एवं एक दूसरे से सीखने के लिए तत्पर हैं । टीम द्वारा शिक्षक संकुल बैठकों को और प्रभावशाली बनाने हेतु शिक्षकों से सुझाव भी मांगे गए तथा इस संबंध में उनकी समस्याओं पर भी बात की गई ।