प्रतापगढः परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी शासनादेश के अनुपालन में कराया जाये-डीएम

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। जनपद में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को सायंकाल कैम्प कार्यालय के सभागार में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2025 की हाईस्कूलध्इण्टरमीडिएट परीक्षाओं हेतु कम्प्यूटरीकृत प्रक्रिया से आनलाइन निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के परीक्षणध्अनुमोदन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने बताया कि आगामी बोर्ड परीक्षा 2025 हेतु माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आनलाइन प्रस्तावित केन्द्रों की संख्या 179 है जिनमें राजकीय विद्यालय के 15, सवित्त विद्यालय के 76, वित्तविहीन विद्यालय के 88 परीक्षा केन्द्र सम्मिलित है। वर्ष 2025 में केन्द्र बनाये जाने सम्बन्धी 163 आपत्तियॉ, दूरीध्परिवर्तन सम्बन्धी 135 आपत्तियॉ, धारण क्षमता से अधिक आवंटन सम्बन्धी 26 आपत्तियॉ, केन्द्र निरस्त करने सम्बन्धी 14 आपत्तियॉ तथा केन्द्र बनाने विषयक वीआईपी 58 आपत्तियां है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में जनपद में इस बार 107698 परीक्षार्थी शामिल होगें जिनमें 52275 परीक्षार्थी हाईस्कूल में तथा इण्टर की परीक्षा में 55423 परीक्षार्थी शामिल होगें।

जिलाधिकारी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं को शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता, विश्वसनीयता तथा विधि व्यवस्था अक्षुण्ण रखने एवं नकलविहीन परीक्षा कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण आनलाइन प्रक्रिया द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार किये जाये। उन्होने परीक्षा केन्द्र निर्धारण हेतु अनिवार्य अर्हताओं के सम्बन्ध में बताया कि प्रवेश द्वार, प्रत्येक परीक्षा कक्ष, प्रश्नपत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं के रखने के स्ट्रांग रूम में एवं उनके सीलिंगध्पैकिंग रूप में वायस रिकार्डर युक्त दोनो ओर सीसीटीवी कैमरा लगा हो। उत्तर पुस्तिकाओं के समुचित रख-रखाव के लिये एक पृथक क्रियाशील सीसीटीवी युक्त कक्ष में आवश्यकतानुसार लोहे की आलमारी की व्यवस्था हो। विद्यालय के चारो ओर सुरक्षित चहारदीवारी एवं मुख्य प्रवेश द्वार पर लोहे का गेट लगा हो। परीक्षा केन्द्र बनाये जाने वाले विद्यालयों में शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था एवं छात्रध्छात्राओं के लिये अलग अलग क्रियाशील शौचालय हो। संस्थागतध्व्यक्तिगत बालक परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र प्रत्येक विद्यालयध्अग्रसारण केन्द्र के यथासम्भव 12 किमी की परिधि में आने वाले विद्यालयों में निर्धारित किया जाये, विषम भौगोलिक परिस्थिति एवं विद्यालय की अनुपलब्धता के दृष्टिगत हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के परीक्षार्थियों को निकटस्थ या 15 किमी की परिधि के अन्दर परीक्षा केन्द्र आवंटित किया जाये। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को जहां स्वकेन्द्रध्स्थानीय केन्द्र की सुविधा न दी जा सके वहां उन्हें यथा सम्भव 7 किमी0 की परिधि की परीक्षा केन्द्र की सुविधा दी जाये। वर्ष 2025 में हाईस्कूलध्इण्टरमीडिएट परीक्षाओं हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सभी संस्थागत एवं व्यक्तिगत बालिकाओं को यदि उनका विद्यालयध्अग्रसारण केन्द्र परीक्षा केन्द्र बनाया गया है तो उन्हें अपने ही विद्यालयध्अग्रसारण केन्द्र में आवंटित किया जाये अर्थात उन्हें स्वकेन्द्र की सुविधा दी जाये। परीक्षा केन्द्र निर्धारित होने वाले बालिका विद्यालय के रूप में मान्यता प्राप्त विद्यालयों में यथासम्भव बालक परीक्षार्थियों का आवंटन नही किया जायेगा। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर में रिकार्डिंग क्षमता न्यूनतम 30 दिनों तक की हो ताकि परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान अवलोकन एवं परीक्षण किया जा सके।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ऐसे विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र न बनाये जाये जिसमें स्ववित्त पोषित मान्यता प्राप्त विद्यालय जिनमें हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के संयुक्त रूप से कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 80 से कम हो, ऐसे विद्यालय जिनकी मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही गतिशील हो, ऐसे विद्यालय जिनके मुख्य प्रवेश द्वार या अन्य प्रवेश द्वार, परिसर, शिक्षण कक्षोंध्प्रशासनिक कक्ष के ऊपर से कोई हाईटेंशन विद्युत तार गया हो।

ऐसे विद्यालय जिनके परिसर में प्रबन्धकध्प्रधानाचार्य के आवास अथवा छात्रावास निर्मित हो। राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को इससे छूट रहेगी। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाये जाने के सम्बन्ध में अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं हेतु परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा जारी शासनादेश के अनुपालन में कराया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा, उपजिलाधिकारीगण व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।