उन्नाव: आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जिले के नवाबगंज में विकासखंड के सभागार में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय पढ़ाई भी पोषण भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। जिसमें बच्चो की पढ़ाई के साथ उनके स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखा जाये इसके बारे में भी बताया गया ।साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रो में साफ सफाई व रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह ने प्रशिक्षण ले चुकी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को खेल सामग्री व प्रमाण पत्र वितरण किया। उन्होने कहा की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका बच्चों के पोषण में काफी सहायक होती है इसके साथ ही शुरुवाती शिक्षा में उनकी मेहनत बच्चों की शिक्षा आगे सहज कर देती है। कार्यक्रम में सीडीपीओ स्वप्निल पाल, एआरपी आशुतोष सिंह, प्रशिक्षक दीपा सिंह,सरिता राठौड़, अंकिता शुक्ला, अनुपमा, पूनम तथा एक सैकड़ा आंगनबाड़ी केंद्रों की आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थिति रही।
नाश्ते में मिली पूड़ी सब्जी आंगनबाड़ी नाराज
नाम न छापने की शर्त पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान तीन दिन में सिर्फ पूड़ी सब्जी खिलाई गई जो सस्ता पड़ता है जबकि नाश्ते के लिए विभाग द्वारा पैसा ज्यादा मिलता है इस बात से काफी कार्यकत्रियां नाराज हैं। इस सम्बंध में सीडीपीओ स्वप्निल पाल ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नाश्ते की व्यवस्था की गई थी उन्हें नाश्ते के लिए मिलने वाले धन की जानकारी नही है।