प्रतापगढः तेरा जोड़ धरा पे कोई नहीं, मेरी माँ के बराबर कोई नहीं- दिव्यांग हेमू
विधान केसरी समाचार
पट्टी,बाबा बेलखरनाथ धाम/प्रतापगढ़। तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक विद्यालय, पाइक नगर (रखहा) पर किया गया। पट्टी तहसील के विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथ धाम, मंगरौरा, आसपुर देवसरा और पट्टी क्षेत्र के विद्यालयों के दिव्यांग बच्चे अपने टीचरों के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राशिसं जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने किया।
दिव्यांग बच्चों में एक वर्ष से लेकर 18 वर्ष आयु, रंगोली, मेहन्दी, खेलकूद प्रतियोगिता में जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, रस्साकशी, सॉफ्टबॉल, थ्रो, चम्मच रेस, दौड़ एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर पुरस्कृत दिव्यांग बच्चे आगामी 3 दिसम्बर को विश्व विकलांग दिवस, जिला बीएसए कार्यालय में शामिल होगें। इसमें उपस्थित विभिन्न दिव्यांग बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी दिव्यांग बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया। पुरस्कार वितरण बेसिक शिक्षा, जिला समन्वयक शालिनी मिश्रा द्वारा किया गया। बीईओ बृजेन्द्र स्वरूप निगम ने आनलाईन वीडियो कान्फ्रेंसिंग से सम्बोधित किया। दिव्यांग बच्चों में देव, नीरजा और रन्चू ने लोकगीत सुनाये। जिससे सभी बेसिक शिक्षक निहाल हो गये। समारोह की अध्यक्षता विशिष्ट शिक्षक जिलाध्यक्ष डा०विनोद त्रिपाठी ने की। संचालन प्रा०वि० पाइक नगर, हेडमास्टर रीना सिंह ने किया। तहसील पट्टी- कला, उत्सव एवं खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन समग्र शिक्षा,बेसिक शिक्षा ने की।
कार्यक्रम में प्राशिसं मंत्री अजीत कुमार, ए आर पी मनोज कुमार, विषय विशेषज्ञ डा०विनोद त्रिपाठी -प्रा.वि.(प्र.अ.), राजेन्द्र पटेल, पीटीआई संजय सिंह, प्रभात मिश्र, जगदीश कुमार, बाबा बेलखरनाथ धाम- विशेष शिक्षक महेन्द्र पटेल, पुष्पा पाण्डेय, रामरती, मंगरौरा के शिक्षक मुकुल वर्मा, हनुमत दयाल मिश्र, संदीप सरोज, पट्टी से विद्याशंकर, नसरीन फातिमा, संगीता , आसपुर देवसर से अमित पांडे आदि ने खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।