भीषण सड़क हादसा: यमुना एक्सप्रेसवे पर बस ने ट्रक को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

0

 

उत्तर प्रदेश की यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है। दरअसल अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक और बस के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। दरअसल यह दुर्घटना प्राइवेट बस के ट्रक में टक्कर मारने से हुई। प्राइवेट बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती करा दिया है। इससे पहले 15 नवंबर को गौतमबुद्धनगर के दादरी क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को कथित तौर पर टक्कर मार दी थी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं महिला का पति और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की रात कोट पुलिस के पास यह हादसा देखने को मिला, जब गाजियाबाद निवासी विनोद कुमार अपनी पत्नी पूजा तथा अपने बेटे बिल्लू के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अलीगढ़ में अपने ससुराल जा रहे थे। दादरी पुलिस थाने के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक ट्रैक्टर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पूजा की मौत हो गई और विनोद और बिल्लू का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

वहीं बुधवार को ओडिशा के बालासोर जिले में भी दर्दनाक हादसा देखने को मिला था। दरअसल यहां बुधवार की सुबह एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे के 2 लोगों की मौत हो गई और अन्य 2 लोग घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, 20-25 वर्ष की आयु की चार युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे। इस दौरान एक संकरे पुल को पार करते समय चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन फिसल गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। बालासोर सदर पुलिस थाने के प्रभारी दयानिधि दास ने बताया कि एक घायल युवक जैसे-जैसे पास के पेट्रोल पंप तक पहुंचा और वहां के कर्मचारियों को दुर्घटना के बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।