अमेठीः बीओबी से हो रहा जनता का इकबाल खत्म
विधान केसरी समाचार
अमेठी। आरबीआई के नियम को ताख पर रखकर बैंक आफ बड़ौदा के बैंक कर्मचारी काम करते हैं बैंक आफ बड़ौदा की शायद कोई ऐसी शाखा हो जो आरबीआई के निर्देश पर चलती है।अमेठी जिले की बैंक आफ बड़ौदा की शाखा संग्रामपुर के कर्मचारियों का दोपहर का भोजन लगभग 1 घंटे का रहता है जिसमें बैंक के शाखा प्रबंधक, कैशियर , फील्ड आफिसर व उप प्रबंधक एक ही टेबल पर एक साथ बैठकर घंटों भोजन का आनन्द लेते हैं। भोजन उपरांत 15 से 20 मिनट तक मोबाइल सेवा के सहारे बात करते हैं।उसके बाद अपने कुर्सी पर बैठने के बाद 10 मिनट अंगड़ाई लेने के बाद की बैंक सेवा लगते हैं लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक बैंक शाखा का सारा काम बंद रहता है।बैंक के कर्मचारियों का एक घंटे से अधिक समय तक ग्राहकों को इंतजार करना पड़ता है। बैंक आफ बड़ौदा संग्रामपुर का रवैया बहुत ही खराब स्थिति में पहुंच गया है। ग्रामीण अंचल होने कारण ग्राहक बेचारे घंटे भर इंतजार करते हैं और बाद में घंटों लाइन में खड़े होकर अपने खाते का पैसा पाते हैं।जबकि आरबीआई के एक आरटीआई के जबाब में बताया था कि बैंक के अधिकारी एक साथ लंच पर नहीं जा सकते हैं।वे एक -एक करके लंच ब्रेक ले सकते हैं।इस दौरान नार्मल ट्रांजेक्शन चलते रहना चाहिए ग्राहकों को घंटो इंतजार करवाना नियम के खिलाफ है।बैंक के कर्मचारी किसी भी ग्राहक के साथ धर्म,जाति व लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकते।
ग्राहकों को करना पडता है घंटो तक इंतजार
लेकिन बैंक आफ बड़ौदा शाखा संग्रामपुर के प्रबंधक और कैशियर दोनों का विचार इन नियमों के विरुद्ध है। यहां घंटो दोपहर भोजन, महिला ग्रहको को अपमानित करना यहां तक कि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बी सी सखियों को ग्रहको की लाइन में खड़े करके पैसा देने का नियम है जाति की बात आती है तो आज भी यहां के प्रबंधक द्वारा अपने बिरादरी को खुश रखने के लिए बी सी विजय यादव को अधिक पैसा देता है साथ ही उसका बैठने स्थान ग्राम सभा सहजीपुर है लेकिन उसे बैंक के पास ही ग्राम सभा भौसिंहपुर में बैठाता है।