शुकुलबाजारः पुलिस को प्रधान संघ की चेतावनी, होगा जन आन्दोलन
सिपाही करता है, पैसे की वसूली- सतीश मिश्रा
विधान केसरी समाचार
शुकुलबाजार/अमेठी। बुधवार 20 नवंबर को सोशल मीडिया पर पुलिस की मौजूदगी में होटल व्यवसायी के साथ मारपीट का वायरल हो रहे वीडियो पर पुलिस ने अहमदपुर के प्रधान प्रतिनिधि संजय मौर्य के समेत तीन नामजद व कुछ अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। प्रधान प्रतिनिधि का नामजद होने को लेकर प्रधान संघ बृहस्पतिवार को को थाने के सामने धरने पर बैठ गया। दबाव में आकर पुलिस ने होटल मालिक के दो पुत्र समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। लेकिन इस पर प्रधान संघ नही माना। ग्राम प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सतीश मिश्रा ने स्थानीय पुलिस को सात सूत्रीय मांग पत्र थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र को सौपा जिसमें प्रधान संघ ने मांग किया है कि बुधवार 20 नवंबर को जैनबगंज चैराहे पर हुई मारपीट की घटना में प्रधान प्रतिनिधि अहमदपुर के संजय मौर्य का नाम विवेचना कराकर निकाला जाए दूसरी मांग है कि ग्राम विकास के कार्यों में पुलिस अपना सहयोग नहीं करती है कोई वाद विवाद होता है तो पक्ष को विपक्ष से मिलकर शांति व्यवस्था भंग करते हैं व धन उगाही करती हैं जो बंद होना चाहिए तीसरी मांग थाने पर आजकल तथाकथित मोबाइल यूटूबर बैठकर सभी मामलों में बिना कारण के दबाव बनाते हैं व दलाली करते हैं जो बिल्कुल गलत है इनका प्रवेश थाने में वर्जित होना चाहिए चैथी मांग थाना क्षेत्र में अवैध लकड़ी की कटान व गोकशी बंद होनी चाहिए थाना क्षेत्र के नांदी पीपा पुल पर आने जाने वाले लोगों से हल्का सिपाही द्वारा की जाने वाली पैसों की वसूली बंद होनी चाहिए किसी भी ग्राम सभा में कोई भी विवाद होता है तो यदि प्रार्थना पत्र मे प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि का नाम डाला जाता है तो मामले की जांच स्वयं थाना अध्यक्ष महोदय करें और प्रधान को सूचना देने के बाद एफआईआर दर्ज करें उक्त सभी मांगे एक सप्ताह के अंदर नहीं पूर्ण की गई तो प्रधान संघ अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी थाना अध्यक्ष बाजार शुक्ल की होगी। इस संबंध में थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच की जा रही है।