अमेठीः डॉक्टर साहब खुद रचा रहे शादी, अस्पताल फार्मासिस्ट भरोसे
विधान केसरी समाचार
अमेठी। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेंटुआ क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेंटुआ में फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय ही अस्पताल चलाते हैं उनके द्वारा मरीज को दवा दी जाती है इसी कारण इस केंद्र पर मरीज रविवार को ही आते हैं। रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य में लेकर तहत अच्छे डॉक्टर लैब टेक्नीशियन आशा बहू आंगनवाड़ी इत्यादि पैरामेडिकल टीम के समक्ष मेला लगाया जाता है और अच्छा उपचार और अच्छी दवा मिलती है। लेकिन इस केंद्र पर अन्य दिनों में यहां डॉक्टर नहीं रहते हैं और डॉक्टर रहते तो फार्मासिस्ट नहीं रहते मतलब इस अस्पताल में ताला नहीं लगता लेकिन उपचार नहीं होता है। यही हालत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डेरिया का भी है । यहां पर तैनात डॉक्टर द्वारा 24 तारीख तक अवकाश पर रहने के कारण चिकित्सक की चिकित्सीय उपचार नहीं मिल पा रहा है। भेंटुआ पर तैनात डॉक्टर अपनी खुद की शादी के कारण अवकाश पर है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेंटुआ प्रभारी डॉ अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर की शादी कर है इसके लिए वह साप्ताहिक अवकाश पर है स्वास्थ्य व्यवस्था कायम रखने के लिए कल से दूसरा चिकित्सक केंद्र पर भेज दिया जाएगा।