जायस: डाकघर फुरसतगंज में अवस्थाओं का बोलबाला
विधान केसरी समाचार
जायस/फुरसतगंज/अमेठी। डाकघर फुरसतगंज में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है जिसका कोई सुनने वाला अधिकारी कर्मचारी नहीं है। यहां के पीड़ित उपभोक्ताओं ने गुरुवार को अपने सब्र का अंत करते हुए काफी आवाज उठाई जिसमें पिछले 4 नवंबर से नेटवर्क की विशेष समस्या डाकघर की जमा योजना में पैसे ना जमा हो पाना किसी के यहां शादी विवाह होने पर उसको समय पर पैसे ना मिल पाना के समस्याएं गुरुवार को सामने आई ।
बृहस्पतिवार को उप डाकपाल अखिलेश कुमार रस्तोगी के अवकाश पर होने के चलते, वीरेंद्र कुमार अग्रहरी डाक सहायक डाकघर में मौजूद थे जिनके सामने अनेक उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याएं रखी उन्होंने नेटवर्क जैसी महत्वपूर्ण समस्या के बाबत जानकारी दी उन्होंने कहा कि डाकघर फुरसतगंज में बीते 29 अक्टूबर 2024 से नेटवर्क की समस्या बनी हुई है जो 4 नवंबर से पूरी तरह प्रभावित है इसके बाबत उच्च अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है वहीं पर यूपी डाक निरीक्षक पूर्वी ऋतुराज सिंह व कार्य पर्यवेक्षक राकेश कुमार की मौजूदगी में डाकघर के भवन मालिक सुरेश कुमार जायसवाल ने अपने भवन का किराया न मिलने की शिकायत की साथी उन्होंने कहा कि पिछले मई 2023 से विभाग का अनुबंध भी खत्म हो चुका है जो 5 वर्ष के लिए किया गया था लेकिन आज तक ना तो अनुबंध का किराया गया ना ही उनका किराया बढ़ाया गया ना ही कई महीने से किराया ही दिया गया साथी भवन स्वामी ने कहा की विभाग द्वारा बिना मेरी अनुमति के छत के ऊपर इंटरनेट टावर एंटीना खोद कर लगा दिया गया है जिस भवन की पूरी छत डैमेज हो गई है जो किसी भी समय गिर सकती है ।
इस उप डाकघर में अनेक समस्याएं हैं जिसमें लगभग 7 हजार आर, डी के खाते वही लगभग 6000 बचत खाता साथ ही के, बी,पी,और एनएससी के साथ ही अनेक टी डी पी जैसे खाता यहां से संचालित होते हैं और तो और इस उप डाकघर से 10 ब्रांच पोस्ट ऑफिस भी कवर होते हैं जिनमें तैनात विभागीय कर्मचारी आम जनता के कोप भाजन हो रहे हैं। जबकि जानकार सूत्रों का कहना है कि यहां पर इंटरनेट आपूर्ति की, सिफी इंटरनेट,द्वारा की जा रही थी जो विभाग द्वारा रिनिवल न करने के चलते बाधित कर दी गई है जिसका खामियाजा यहां के उपभोक्ता उठा रहे हैं यही नहीं यह व्यवस्था सभी 27019 डाकघर में व्याप्त है। उधर उप डाकघर के भवन मालिक सुरेश कुमार जायसवाल ने कहा है कि यदि किराया नहीं दे सकते तो भवन खाली कर दें साथ ही अवशेष किराया अभिलंब हमारे खाते में जमा करें।
इस बाबत उप डाक निरीक्षक पूर्वी ऋतुराज सिंह ने कहा की अपने उच्च अधिकारियों को शीघ्र अवगत कराकर जल्द से जल्द यहां की समस्याओं को दूर करूंगा भवन का अवशेष किराया तुरंत भेजने का अनुरोध करूंगा।