निघासन खीरीः लुधौरी के रानी गंज मे दिखा मगरमच्छ ग्रामीणों में दहशत का माहौल

0

विधान केसरी समाचार

निघासन खीरी। निघासन तहसील क्षेत्र के लुधौरी मजरा रानीगंज में एक चैंकाने वाली घटना घटी एक किसान के खेत में अचानक एक मगरमच्छ निकलने से , ग्रामीणों में भय का माहौल बन हुआ है ,मगरमच्छ के निकलने की सूचना मिलते ही वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया। टीम ने सावधानी से मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है । लोगों ने वनविभाग की टीम को ग्रामीणों ने प्रशंसा की ने समय पर पहुंचकर मगरमच्छ को पकड़ लिया।

वनविभाग के अधिकारियों ने बताया कि मगरमच्छ को पकड़ने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं भी मगरमच्छ या अन्य जंगली जानवर दिखाई दें, तो तुरंत वनविभाग को सूचित करें।

निघासन क्षेत्र के रानीगंज गांव में एक विशालकाय मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है यह घटना बृहस्पतिवार सुबह की है, जब ग्रामीण खेतों में काम कर रहे थे। तभी गन्ने के खेत में दिखा मगरमच्छ वन विभाग को सूचना देने के बाद, दक्षिण निघासन वन रेंज की टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया और एक नदी में छोड़ दिया।
रेंजर गजेंद्र सिंह ने बताया कि मगरमच्छ को पकड़ने के लिए टीम ने बड़ी मेहनत की। ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा होने पर टीम ने भीड़ को नियंत्रित किया और हादसे से बचाव किया।