उन्नाव: राजस्व कर्मियों तथा तहसील कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए धरना देकर उच्चारधिकारीयों से कार्यवाही की मांग उठाई

0

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। जिले के बांगरमऊ तहसील के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष सुभाष शुक्ला के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों तथा तहसील कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए धरना देकर उच्चारधिकारीयों से कार्यवाही की मांग की।

तहसील में आयोजित धरने को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुभाष शुक्ला व महामंत्री राजमणि हंस ने सम्बोधित करते हुए कहा कि तहसील के अधिकांश कर्मी अपने साथ प्राइवेट कर्मचारी रखते हैं जो पीड़ितों से धन उगाही का काम करते हैं स जिसके कारण पत्रावलियो का समय पर निस्तारण नहीं हो पा रहा है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि एक माह पूर्व इससे संबंधित एक शिकायती पत्र भू राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश शासन को भेजा गया था स जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है स संघ के महामंत्री राजमणि हंस ने बताया कि अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधित्व मंडल जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जांच कराए जाने की मांग करेगा स इस दौरान प्रतीक कटियार, राजमणि हंस, रामपाल यादव समेत आधा सैकड़ा अधिवक्ता मौजूद थे स उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह ने बताया कि अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार से अदालत नहीं चल पा रही है स जिससे वादकारियों को न्याय मिल पाना कठिन हो रहा है।