उन्नाव: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार डीसीएम डिवाइडर फाँदकर विपरीत लेन में जाकर पलटी
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिरधरपुर के सामने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार डीसीएम डिवाइडर फाँदकर विपरीत लेन में जाकर पलट गई स जिसकी रेस्क्यू के दौरान अचानक आई तेज रफ्तार बस ने यूपीडा सुरक्षा कर्मी के जोरदार टक्कर मार दी।जिससे सुरक्षा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सामुदादयिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । जानकारी के अनुसार डीसीएम ट्रक चालक फिरोजाबाद से क्रॉकरी व कांच की चूड़ी आदि समान लादकर बिहार राज्य जा रहा था। तभी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिरधरपुर के सामने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुबह लगभग साढ़े पांच बजे तेज रफ्तार डीसीएम चालक को झपकी आ जाने से डी सी एम अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत लेन पर जाकर पलट गई।
डीसीएम पलटते ही चालक मौके से भाग निकला और डीसीएम में लदी क्राकरी का सामान इधर-उधर बिखर गया। घटना की सूचना पर पहुंची पीतमपुरा चैकी के पुलिस कर्मी व यूपीडा रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुंच गए स जहाँ डी सी एम और बिखरे सामान को हटवा रहे थे तभी यूपीडा सुरक्षा अधिकारी कृपाल सिंह पुत्र गंगादीन निवासी बस्तीपुर थाना गंज डुडवारा जनपद एटा घटना स्थल पर खड़े होकर सुरक्षा इंतजाम देख ही रहे थे। तभी अचानक मार्ग से गुजर रही तेज रफ्तार बस की टक्कर लगने से सुरक्षा कर्मी कृपाल सिंह घायल हो गए और बस चालक बस सहित भाग निकला स घटना में घायल सुरक्षा कर्मी की गंभीर हालत देख यूपीडा कर्मी उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये सजहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षा कर्मी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।