लखीमपुर खीरी: पीके खीरी का छत्तीसगढ़ के ‘गुड गवर्नेंस‘ क्षेत्रीय सम्मेलन में बजा डंका, डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने बढ़ाया मान

0

 

विधान केसरी समाचार

लखीमपुर खीरी। गुरुवार का दिन खीरी जिले के लिए खास रहा। छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में सुशासन पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन में सत्र के दौरान श्जिला प्रशासन में महिला नेतृत्वश् विषय पर उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिले में नारीशक्ति के सशक्तिकरण के लिए परिवर्तनकारी नेतृत्व पहल के बारे में अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। सुशासन विषय पर महत्वपूर्ण चर्चा के लिए सजे राष्ट्रीय स्तर के इस मंच पर उत्तर प्रदेश से लखीमपुर खीरी जिले के डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को गौरव हासिल हुआ है। इससे जिले का गौरव भी बढ़ा है।

श्मिशन शक्ति, कन्या शक्ति वंदन- बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित की जा रहीं विशेष कार्यशालाएं अपने उद्बोधन में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कृषि-व्यवसाय, नवाचार और सतत व्यवसाय मॉडल, महिला-नेतृत्व वाली जंगल सफारी और इकोटूरिज्म, आदिवासी महिला-नेतृत्व वाला हस्तशिल्प विकास जैसे महत्वपूर्ण कदमों को रेखांकित किया। कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उक्त सभी को श्एक्सपोजर और ब्रांडिंगश् प्रदान की। तहसीलों में महिला सुरक्षा के लिए श्मिशन शक्तिश्, कन्या शक्ति वंदन- बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक विशेष कार्यशाला भी आयोजित की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विजन ही लखीमपुर खीरी का मिशन- डीएम

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का विजन ही लखीमपुर खीरी का मिशन है। सुशासन सम्मेलन के माध्यम से मा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के विजन को पूरे देश के समक्ष प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके लिए प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग भारत सरकार का आभार भी व्यक्त किया।बताते चले कि डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल के निर्देशन में मिशन शक्ति के अंतर्गत जनपद की महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान की दिशा में अनके कार्य हो रहे हैं।