मिर्जापुरः विंध्य गुरुकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी में हुआ ब्लड बैंक और आई कैंप का आयोजन
विधान केसरी समाचार
चुनार/मिर्जापुर। गुरुवार को फार्मेसी वीक 17 नवंबर से 23 नवंबर के दौरान विंध्य गुरुकुल कॉलेज आफ फार्मेसी चुनार के तत्वाधान में विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे साधना आई केयर द्वारा आई कैंप का आयोजन डॉक्टर श्याम मोती प्रजापति के निर्देशन में किया गया जिसमे लगभग 100 से अधिक बच्चो ने अपना नेत्र परीक्षण कराया,रस्तोगी डेंटल क्लिनिक की डॉक्टर तृप्ति रस्तोगी के निर्देशन में डेंटल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे 100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने अपने दांत की जांच कराई,रक्त केंद्र मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर के जन सम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता द्वारा एक स्वैच्छिक जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों तथा स्टाफ को रक्त दान के फायदे के बारे में बताया गया, तथा रक्त दान के भ्रांतियों के बारे में चर्चा किया गया। प्राचार्य डॉक्टर आशीष मिश्र द्वारा बच्चो को रक्त दान के आध्यात्मिक पक्ष को रखा तथा बच्चो को रक्त दान के लिए प्रेरित किया। उसके उपरांत रक्त दान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें डॉक्टर अनुपम मिश्र द्वारा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया कुल 10 लोगों ने रक्तदान किया। कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर सुशीला गुप्ता द्वारा छात्रध् छात्राओं को रक्तदान के प्रेरित किया गया। आलोक कुमार सिंह, अंकित सिंह, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे रक्तदान करने वालो में सत्य प्रकाश गौतम यश कुमार सिंह चंद्रमा प्रसाद आदर्श सिंह आशुतोष कुमार अभिषेक मिश्रा देवेश पांडे आदि उपस्थित रहे।