पाकिस्तान में शिया मुसलमानों पर आतंकी हमला! 44 की मौत

0

 

गुरुवार  को खैबर पख्तूनख्वा के निचले कुर्रम इलाके में यात्री वैन पर किए गए बंदूक हमले में 44 लोग मारे गए, जिनमें एक 9 साल की बच्ची और कई महिलाएं शामिल हैं और 50 से ज्यादा लो घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि अशांत उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर बंदूकधारियों ने गोलीबारी की. यह इस क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह के सबसे घातक हमलों में से एक है.

डॉन न्यूज के मुताबिक, अहमदी शमा स्टेशन हाउस ऑफिसर कलीम शाह ने बताया कि 39 लोग मारे गए हैं, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं. हालांकि उनके इस बयान के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ चुकी है. इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी यही संख्या बताई. उन्होंने कहा, “पिछला सप्ताह मुश्किल और परेशान करने वाला रहा है, अब कुर्रम में 38 लोग शहीद हो गए हैं. हम अब हर दिन एक नई घटना देखते हैं और केपी अधिकारियों, केपी पुलिस महानिरीक्षक और मुख्यमंत्री के साथ लगातार संपर्क में हैं. उन्हें मदद की जरूरत है.”

इससे पहले, तहसील मुख्यालय (टीएचक्यू) अस्पताल अलीजई के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुहम्मद इशाक ने कहा कि 33 लोग मारे गए हैं और 30 घायल हैं. घायलों को जिले के विभिन्न अस्पतालों में भेजा जा रहा है और कुछ को पेशावर भेजा जा रहा है. केपी के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने रॉयटर्स को बताया कि “मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है.” राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने घटना की कड़ी निंदा की और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

यह घटना बलूचिस्तान और केपी में आतंकवादी हमलों की संख्या में तेजी के बीच हुई है. प्रतिबंधित आतंकवादी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान संगठन की ओर से 2022 में सरकार के साथ एक नाजुक संघर्ष विराम समझौते को तोड़ने और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कसम खाने के बाद हमले बढ़ गए. पिछले महीने, केपी के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक खुफिया-आधारित अभियान के दौरान दो आतंकवादी मारे गए थे. सेना के मीडिया मामलों की शाखा ने एक दिन पहले कहा था कि केपी के बन्नू के माली खेल इलाके में एक चेकपोस्ट को निशाना बनाए जाने के बाद बारह सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए.