नया हथकंडा: गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई अब अमेरिका में मांग रहा है शरण

0

 

गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का अब एक नया हथकंडा सामने आया है. उसने अमेरिका में ही आश्रय मांगा है. एजेंसीज से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने अमेरिकी एजेंसियों को एक पत्र लिखा है जिसमें उसने अमेरिका में ही आश्रय की मांग की है. दरअसल भारतीय एजेंसियां और सरकार अनमोल के पकड़े जाने के बाद उसके प्रत्यर्पण की कोशिश में लगी है. बिश्नोई को अपने प्रत्यर्पण का डर सता रहा है. इसीलिए उसने प्रत्यर्पण से बचने के लिए अमेरिकी एजेंसीज को एक पत्र लिखा है.

हालांकि एजेंसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अनमोल ऐसे पैंतरों से भारत की सलाखों से बचने को कोशिश में है लेकिन उसे जल्द भारत लाया जाएगा. अनमोल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है. सलमान खान के घर हुई फायरिंग और बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी अनमोल मुख्य आरोपी और साजिश कर्ता है. अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट विभाग ने पकड़ा है. उसे पोट्टावाटामी काउंटी  जेल में रखा गया है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक अनमोल की गिरफ्तारी अवैध दस्तावेजों के साथ अमेरिका में एंट्री की वजह से हुई है.

गैंगस्टरअनमोल बिश्नोई कई हाई-प्रोफाइल मामलों में वॉन्टेड है, जिसमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 2022 में हुई हत्या भी शामिल है. बीते महीने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी नेता की हत्या में भी वह वॉन्टेड है. हालांकि क्राइम ब्रांच ने कहा है कि वह अनमोल को भारत लाने की तैयारी में है. इसके लिए सभी खुफिया एजेंसियां और इंटरपोल की मदद भी ली जा रही है.

आयोवा में पोट्टावट्टामी काउंटी जेल सिर्फ एक साधारण जेल नहीं है. यह अपने भयानक वास्तुशिल्प डिजाइन के लिए जाना जाता है. साल 1885 में 30,000 डॉलर की लागत से निर्मित पोट्टावट्टामी काउंटी का निर्माण आयोवा के छोटे से शहर काउंसिल ब्लफ्स में एक पूर्व चर्च मुर्दाघर के मैदान में किया गया था. इस जेल का दौरा करने वाले कई विशेषज्ञों का दावा है कि वहां कई बार खौफनाक साया देखा गया है. इसके अलावा वहां डरावनी आवाजें भी सुनी गई हैं.