इन्हौना: सब्जी की नई प्रजाति की नर्सरी हो रही तैयार

0


विधान केसरी समाचार

इन्हौना/अमेठी। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा अमेठी के उद्यान वैज्ञानिक डॉक्टर पीके सिंह द्वारा नेट हाउस में टमाटर की काशी अमन प्रजाति, हरी मिर्च की काशी अनमोल, बैगन की काशी संदेश नरेंद्र सुयोग इत्यादि प्रजातियों की नर्सरी तैयार की गई है, श्री सिंह ने बताया की प्रति पौधा एक रुपए की दर से बिक्री हेतु उपलब्ध है। जिन किसान भाइयों को उपरोक्त सब्जी पौध की खेती करना है,वो कृषि विज्ञान केंद्र पर आकर पौधे प्राप्त कर सकते हैं,और अच्छी उपज कर अपनी आर्थिक स्थित को सुधार सकते है।