संग्रामपुरः डीडीओ ने किया विवादित नाली का निरीक्षण

0

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के ग्रामसभा मल्लूपुर मजरे संग्रामपुर में नाली विवाद समाचार पत्रों की सुर्खियां बनी हुई है इस नाली विवाद में अमेठी जिले के कई जिलाधिकारी द्वारा निस्तारण कर दिया गया है लेकिन शिकायत कर्ता असंतुष्ट होने के कारण समाधान नहीं हुआ।यह नाली दर्जनों घरों से निकलने वाला पानी जो लगभग 50 मीटर दूर एक बड़े तालाब में गिरता है ।यह नाली तीर्थराज शुक्ला के घर के सामने होते जाता है।इस नाली का विवाद रास्ते के चैड़ीकरण को लेकर शुरू हुआ था। जिसमें कृष्ण कुमार शुक्ला द्वारा शिकायत की गई थी कि इण्टरलाकिंग की चैड़ाई कम है जिससे आने जाने में समस्या हो रही है। उन्होंने मांग की नाली बंद करके इण्टरलाकिंग पूरा कर दी जाय जिससे 2 से 3 मीटर हो जाय ।

कृष्ण कुमार शुक्ला के पक्षधर तीर्थराज शुक्ला का कहना है कि मेरे घर के सामने से गंदा पानी नहीं जाना चाहिए इसके लिए नाली बंद कर दी गई और गंदा पानी सड़क पर फैला रहता है।उधर विपक्षी गण संदीप प्रजापति का कहना है कि कई पुश्तों से हमारे घर का पानी इधर से निकलता है और इसके अलावा पानी की कोई निकाशी नहीं है।संदीप प्रजापति ने बताया कि नाली बंद होने से मेरा मिट्टी का मकान गिर गया। उन्होंने कहा पानी का सीलन कच्चे घर की नींव में जा रहा था और घर गिर गया था।इस मामले को लेकर लगभग 7 वर्षों से विवाद चल रहा है जिसमें मामला कोर्ट में भी पंहुच गया लेकिन समाधान नहीं हुआ।इसी नाली विवाद को लेकर अमेठी पूर्व जिलाधिकारी,जिला पंचायती राज अधिकारी, उपजिलाधिकारी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है लेकिन उनके निस्तारण से शिकायत कर्ता असंतुष्ट हैं । शिकायत कर्ता द्वारा बीते मंगलवार को अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत से लिखित शिकायत देकर मामले का निस्तारण करने की मांग की शिकायत कर्ता ने नाली बंद कर इण्टरलाकिंग चैड़ी करण करने के लिए जिलाधिकारी से आग्रह किया।अमेठी जिलाधिकारी ने अमेठी जिला विकास अधिकारी वीर भानु सिंह को मौके पर जाकर निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के लिए आदेशित किया । जिलाधिकारी के आदेश पर आज अमेठी डीडीओ वीर भानु सिंह मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों की उपस्थिति में नाली व इण्टरलाकिंग सड़क का निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि दोनो पक्षों का बयान और मौके की स्थिति अपने उच्च अधिकारी को सौंप देंगे उसके बाद निस्तारण हो जाएगा।इस निरीक्षण के दौरान संग्रामपुर ब्लाक प्रभारी व एडीओ आईएसबी राम तेज वर्मा,एडीओ पंचायत शशिकांत सिंह,जेई आर एस विनोद सिंह, ग्राम विकास अधिकारी मिथिलेश यादव मौजूद रहे।