सोनभद्र ब्यूरो:
मार पीट में दिवाकर देव पाण्डेय घायल हो गए पहले से एनडीपीएस में अभ्युक्त शैलेश उर्फ गोपी ,कमलेश उर्फ बागी,अनिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
सोनभद्र। 22 नवम्बर को परासी पाण्डेय में जम कर हुआ मार पीट जिसमे एक यूवक घायल कोतवाली रा0गं पर प्रार्थी दिवाकर देव पाण्डेय पुत्र मुनेश्वर देव पाण्डेय नि० परासी पाण्डेय थाना रा0गं० सोनभद्र का रहने वाला हूँ। शुक्रवार करीब समय 7 बजे सायम परासी पाण्डेय स्थित होटल दिनेश देव के होटल पर समोसा खाने गया था की एक बुलट तथा एक मोटर सायकिल दोनो पर तीन तीन लोग बैठे थे होटल पर पहले से खड़ी मोटर साइकिल में बुलट से टक्कर मार दिये होटल मालिक ने एतराज किया तो उक्त सभि
1- शैलेश कुमार उर्फ गोपी पुत्र अवधेश-पहले से एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज जेल भी जा चुका है।
2- कमलेश उर्फ बागी पुत्र मुराहु, पहले से मुकदमा दर्ज
3- अनिल पुत्र छोटेलाल निवासीगड जैत थाना रा0गं0 सोनभद्र पहले से मुकदमा दर्ज
4- मन्नर कनौजिया पुत्र अज्ञात नि० बरैला थाना रा0गं0
5- दो अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात होटल मालीक गाली गलौज देने लगा
मैंने मना किया तो उक्त सभी छः लोग मुझे गाली गुप्ता देते हुए मारने लगे तथा राड से मेरे सिर पर जोरदार प्रहार कर दिये जीससे मैं मुरक्षित हो गया। मेरे सिर में गम्भीर चोट आयी तथा मार पिट से मुझे काफी चोट आयी है आस पास के लोग बिच बचाव किये तो मेरी जान बची। मौके पर भीड़ जुटता देख अपने मोटर साइकिल पर बैठ कर यह कहते हुये कि हम लोग जैत के रहने वाले है। थाने पर सुचना देने मत जाना नही तो जान से मार देगे। अपनी बाइक से भागने लगे की बुलट चला रहे शैलेश कुमार उरफ गोपी थोडी दुर आगे बुलट लेकर गिर गया जिसमे लोगो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वही थाना रावर्ट्सगंज पर 110,191(2),115(2),351(2),352 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं।