मीरगंज: वर्षिकोत्सव समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर बच्चों ने बिखेरी निराली छठा

0

विधान केसरी समाचार

मीरगंज। क्षेत्र में हाइवे पर लभारी पुलिस चैकी के समीप संचालित बी0 डी0 एम0 पब्लिक स्कूल में दसबां वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने शिक्षा प्रद और देश प्रेम के सांस्कृति प्रोग्रामों की प्रस्तुति देकर निराली छठा बिखेरते हुए अपनी प्रतिभा को उजागर किया। इस दौरान दर्शकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बर्धन जोर दार तरीके से किया और उन्हें आशीर्वाद दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मीरगंज क्षेत्र से विधायक डा0डी0सी0वर्मा एवं विथरी चैनपुर के निर्वतमान विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्बलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम में बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक डा0 डी0सी0 वर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि ऐसे ही कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा उजागर होती है जिसे स्कूल के गुरूजन कमी रहने पर उन्हें तराशकर संबारने का काम करते हैं। और बच्चों के भीतर अच्छे गुण और संस्कारों को पैदा करने का कुशल कार्य करते हैं।कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र से जुडी कई गणमान्य हस्तियाँ भी उपस्थित रहीं जिसमे सी बी एस सी कोऑर्डिनेटर वेद मिश्रा जीए आई एस ए प्रेजिडेंट निर्भय बेनीवाल जीए हरिती पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सौभाग्य चैधरी जी हेरिटेज के मैनेजर मनोज पांडे जी ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 10 वर्षो से कार्यरत शिक्षकों अनिसूल फातिमाए रोहित शर्माए रति चैधरीए प्रीति राठौर एवं प्रधानाचार्या नमिता दीक्षित को सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में शहर के गणमान्य प्रतिनिधिएविद्यालय के चेयरमैन रमेश चंद्र मिश्रा जीए मैनेजर रजत मिश्रा जी डायरेक्टर अचल मिश्रा जी व प्रधानाचार्य नमिता दीक्षित उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सदन के छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों का पूर्ण सहयोग रहा।